12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

एक बार फिर याद दिला दूँ – एक महीने के बाद – मेरी सात आसान शर्तें

मेरे साथ काम करने के लिए आपको इन सात आसान शर्तों पर खरा उतरना होगा…

  1. महीने में एक दिन अपने जिले में किसी स्थान पर आना होगा. एक या दो मुद्दों के लिए. अहिंसात्मक, सकारात्मक भाव से.
  2. बुधवार और शनिवार को मेरे फेसबुक लाइव में रहना होगा ताकि बात बहुत आगे जाए.
  3. इन मुद्दों पर मेरे निर्देश के अनुसार जयपुर और जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखने होंगे. पढ़े लिखे हैं तो यह जनहित में दिखाई देना होगा….कागज़, लिफ़ाफ़े, टिकिट और कलम लाकर रख लेने होंगे….बातों से सरकार नहीं हिलती है. कागज़ बोलता है.
  4. अपने गाँव की चौपालों पर अपने मुद्दों पर बिना शंका, बिना अहंकार, विनम्रता से चर्चा करनी है.
  5. नए लोगों को पार्टी से जोड़ना है.केवल आप चुपचाप जुड़े रहेंगे तो विस्तार नहीं होगा.
  6. अपने नाम के साथ पार्टी का नाम, गाड़ी पर पार्टी का स्टिकर, घर या मोहल्ले में बोर्ड लगाकर शान से दिखाना है. हम भी सार्वजनिक रूप से आपका नाम पार्टी से जोड़कर प्रसारित करेंगे और आपका सम्मान बढ़ाएंगे. लेकिन आप किसी पद के लिए जिद नहीं करेंगे. वह जिम्मेदारी जिले के लोग तय करेंगे.
  7. पार्टी फंड में हर महीने के पहले हफ्ते में कम से कम सौ रूपये डालने हैं…अपनी जेब की क्षमता और श्रद्धा के अनुसार ज्यादा भी डाल सकते हैं…..लेकिन अपनी सीमा से बाहर सहयोग नहीं करना है.

(अगर सरकारी कर्मचारी हैं या राजस्थान से बाहर रहते हैं तो जिन पॉइंट्स पर साथ देने से परेशानी न हो, उतना साथ दे दें. बाकी, आपकी शुभकामनाएँ बहुत हैं.)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles