-4 C
Innichen
Monday, November 3, 2025

निंबाहेड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रहे मुख्य अतिथि

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है – उदयलाल आंजना

निंबाहेड़ा 17 सितंबर, 2025
डुंगला पंचायत समिति के ग्राम संत मलूकदास जी महाराज की पावन धरा पर आयोजित 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी 17 व 19 आयु वर्ग छात्रा प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र सिंह झाला, कालूराम जाट, लाल सिंह जाट, सूरजमल पाटीदार, मनोहर लाल जाट, दिलीप चौधरी, जगदीश टेलर, टेकचंद जाट, श्रीलाल अहीर, शौकीन बोहरा, गोपाल जनवा, अंबालाल गुर्जर, ममतेश तिवारी, रविप्रकाश सोनी, ललित गोपाल पुष्करणा, पुरण पुष्करणा, विपुल जाट, जगदीश आंजना, हीरालाल मीना, जयसिंह गुर्जर, सीताराम गुर्जर, भेरूलाल जाट, कालूराम अहीर, प्रकाश जाट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 55 टीमों के 592 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य निर्णायक ओंकारलाल जाट और पर्यवेक्षक नवरत्न अटल, कैलाश पाटीदार, अनील पोरवाल, रमेश पुरोहित और हजारीलाल जाट ने सेवाएं दीं।

विजेता और उपविजेता टीमों का सम्मान

17 वर्ष वर्ग में विजेता टीम मंडफिया (गंगरार) रही और उपविजेता टीम स्थानीय विद्यालय मलूक दास खेड़ी रही। बेस्ट रेडर सीमा कुमारी मंडफिया और बेस्ट केचर पायल खटीक मलूक दास खेड़ी रहीं। 19 वर्ष वर्ग में विजेता टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरजीवी रही और उपविजेता टीम भालुंडी रही। बेस्ट रेडर माया नट भालुंडी और बेस्ट केचर रक्षा बंजारा मरजीवी रहीं।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का संबोधन

मुख्य अतिथि उदयलाल आंजना ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें स्वस्थ प्रतियोगी भावना को भी विकसित करती हैं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और पूरे आयोजन की सराहना की।

ग्रामवासियों का योगदान

पूरे आयोजन के दौरान ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों के लिए आवास, नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस स्टाफ की और चिकित्सा सुविधा के लिए CHO की व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता मैदान पर ग्रामवासियों ने डोम बनाकर खिलाड़ियों को सहूलियत प्रदान की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पुरण मल शर्मा सहित कई ग्रामीणों का योगदान रहा।

कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने खेल ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारकर आयोजन समिति को सौंपा और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles