📍 निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा के स्नेह नगर स्थित भगवान पशु पतिनाथ महादेव मंदिर में बुधवार को प्रातः पशु पतिनाथ महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया।
भव्य प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए प्रमुख गण
प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पशु पतिनाथ महादेव मंदिर स्नेह नगर में आयोजित भव्य आयोजन में चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरन आंजना, नगर पालिका निंबाहेड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल एवं पालिका के पूर्व पार्षद माणक साहू सम्मिलित हुए। सभी ने क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की।
अतिथियों का स्वागत
प्रारंभ में अतिथियों के मंदिर पहुंचने पर सेवा समिति के पदाधिकारियों भागवत सिंह हाडा, लाल सिंह चुंडावत, सुनील अग्रवाल एवं दीपेश कविश्वर ने अतिथियों का उपर्णना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया।
समारोह में उपस्थित अन्य सदस्य और श्रद्धालु
इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के सह कोषाध्यक्ष शेखर तेली, संजय चौधरी, नवीन रजक, राकेश शर्मा, महेंद्र कुमार मीणा, श्याम माली, रमेश बंजारा, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राजेश प्रजापत, ज्येष चौधरी, अनिल सिंह, तूफान बंजारा, अमित कुमार, आशीष सिंह तथा मंदिर सेवा समिति के समस्त सदस्यगण और धर्मप्रेमी बंधु व श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।


