निंबाहेड़ा : नगर पालिका निंबाहेड़ा दोहरा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेले में रविवार रात्रि को फेमस बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के मीरा रंगमंच पर नज़र आते ही लोग खुशी से झूम उठे। गोविंदा को देखने के लिए आज मेले में रिकॉर्ड तोड ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा।अक्षत इवेंट्स दिल्ली द्वारा आयोजित रंगारंग आर्केस्टा कार्यक्रम के दौरान बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे जनसैलाब ने देखा गोविंदा का जलवा।गोविंदा ने वहां उपस्थित अपने हजारों प्रशंसकों की बेकरारी, उत्सुकता व धैर्य का ख्याल रखते हुए अपनी शानदार–जानदार–धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा सहित जनप्रतिनिधि गण,परिवारजन, गणमान्य नागरिकों सहित हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने गोविंदा के परफॉरमेंस और कार्यक्रम का ख़ूब आनंद लिया। गोविंदा के निंबाहेड़ा पधारने पर तहसीलदार आर एम पांडे एवं अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने सपत्नीक उनको मेवाड़ी पगड़ी व ओपरणा पहनाकर स्वागत किया।
सिने स्टार की एक झलक से दर्शकों के चेहरे खिले
“हीरो नम्बर 1” गोविंदा की एक झलक पाते ही हज़ारों प्रशंसकों के चेहरे खिल उठे।उनको देखने के लिए मीरा रंगमच व आसपास के एरिया में इस कदर भीड़ उमड़ी कि लोग दूर दूर तक दीवारों पर चढ़कर बेसब्री के साथ अपने फेवरेट स्टार का इंतेज़ार कर रहे थे। गोविंदा ने मंच पर पहुंचते ही सबको प्रणाम किया और स्टेज के सामने व दाएं बाएं सब तरफ बैठे हुए हज़ारों दर्शकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।इतने में ही लोग झूम उठे। दर्शकों ने भी उनके इस्तकबाल में पलक–पांवड़े बिछा दिए। उन्होंने निंबाहेड़ा में बुलाने पर नगरपालिका का धन्यवाद व्यक्त किया और दर्शको का भी आभार प्रकट किया।
जमकर लगाए ठुमके
गोविंदा ने ‘किसी डिस्को में जाए’ गाने सहित “ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता”,”सोणी दे नखरे सोणी
लगते मेनू”,”सरकायलो खटिया जाड़ा लगे”,”यूपी वाला ठुमका लगाऊं की हीरो जैसे नाचकर दिखाऊँ”,”अरे अंगना में बाबा द्वारे पे माँ, कैसे आएँ गौरी हम तोहरे घर मा” आदि मनोरजन से भरपूर गानों पर जमकर ठुमके लगाए और गाकर भी लोगों का दिल जीता।
मुझे अनारकली समझे हैं क्या…
दर्शकों की तरफ से बार–बार डायलॉग बोलने का शोर होने पर गोविंदा ने उनका फैमस डायलॉग मजाकिया लहजे में कहा, “खुद को मुगले आजम और मुझे अनारकली समझे हो क्या? कितना नचा रहे हो बे”,उन्होने आँखें फिल्म का उनका डायलॉग “इतनी खुशी ऐ चंद्रमुखी”, अभिनय के साथ सुनाया इस पर खूब तालियां बजने लगीं।
माता पिता की सेवा करो गोविंद से बनोगे गोविंदा
गोविंदा ने उपस्थित हजारों दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ जीवन में सफल होने का मंत्र भी दिया उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता की खूब सेवा करो कब गोविंद से गोविंदा बन जाओगे पता भी नहीं चलेगा मैंने भी अपने माता-पिता की खूब सेवा की और माँ के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि मैं बॉलीवुड में इतना कामयाब हुआ और लगातार मैं 14 वर्ष तक टॉप पर रहा।
रंगारंग कार्यक्रम में कॉमेडियन अंकित सिसोदिया ने सन्नी देओल की फिल्मी वेशभूषा में मनोरंजन किया एवं दशकों के बीच में से चार ऊर्जावान दर्शकों को स्टेज पर बुलाकर फिल्नी कलाकारों की वॉक करवाई और डायलोग बुलवाए और अपने मज़ेदार चुटकुलों से दर्शकों को खूब हँसाया।इंडिया गॉट टैलेंट फेम क्रेजी हॉपर ने हनुमान चालीसा सहित अन्य रिमिक्स भजनों पर हैरतअंगेज और आश्चर्यचकित परफॉरमेंस से दर्शकों को रोमांचित और अचम्भित किया।मशहूर पंजाबी सिंगर सतवंत बादशाह ने भजनों की प्रस्तुति के साथ दिलेर मेंहदी के फेमस गीत “सडनाल रहोगे तो ऐश करोगे ज़िंदगी के सारे मज़े कैश करोगे, सच बोल के काला कव्वा काट खाएगा, बैंड बजा है बैंड बजेगा,ये काली काली आँखें आदि गीत गाकर सबका मनोरंजन किया। कलाकार दिव्यांशु वर्मा व कामिनी ठाकुर ने जीने के है चार दिन बाकी है बेकार दिन,तिरछी निगाहें मेरे दिल पे गिराए बिजुरिया बिजुरिया, खाई के पान बनारस वाला,खुल जाए बंद अक्ल का ताला,तेरा रंग बल्ले बल्ले तेरी चाल बल्ले, मै निकला गाड़ी लेके रस्ते पे सड़क पे एक मोड़ आया आदि गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं की प्रशंसा पाई।
मंगलवार को बॉलीवुड डांसिंग एण्ड सिंगिंग नाईट
नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेले के अंतर्गत मीरा रंगमंच पर मंगलवार रात्रि को जे.के.सीमेन्ट निम्बाहेड़ा द्वारा प्रायोजित नाईट किंग इवेंट म्यूजिकल ग्रुप जोधपुर द्वारा इन्टरनेशनल आर्टिस्ट एवं रशीयन डांसर की धमाकेदार प्रस्तुति सहित डांस टूप एवं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग आर्केस्टा प्रोग्राम दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा।