-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

जो अपने आँसू पोंछे वो नैन-जो दूसरे के आँसू पोंछे वो जैन”-मनोज मुंतशीर

जीतो बेंगलूरू नॉर्थ द्वारा सदस्य जुड़ाव व देशभक्ति पूर्ण “रंग दे बसंती” कार्यक्रम

बेंगलूरू: जीतो के नवीन स्थापित चेप्टर जीतो बेंगलूरू नॉर्थ के सदस्यों और चेप्टर से जुड़े नये सदस्यों में नेटवर्किंग बढ़ाने, सौहार्द की भावना को मजबूती देने, चेप्टर की गतिविधियों से अवगत कराने, 10 महीनों के अल्पअवधि में क्रियान्वित योजनाओं का ब्योरा देने एवं भविष्य के मुख्य आयोजनों से अवगत कराने के उद्धेश्य से जीतो अपेक्स के अमृतकाल महोत्सव के अन्तर्गत “रंग दे बसंती” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कारगिल के स्वतंत्रता सेनानियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस की राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम का आयोजन पैलेस ग्राउंड के अनन्तया में किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत करने वाले गीतकार, प्रसिद्ध गीतों के लेखक, प्रेरक वक्ता मनोज मुंतशीर शुक्ला ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। कार्यक्रम में जैन समाज के प्रति अपनी भावना का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मनोज मुंतशीर ने कहा कि “जो अपने आँसू पोछे वो नैन और जो दूसरों के आँसू पोछे वो जैन”।

जैन समाज के लिये उन्होंने यह भी कहा कि “जैन कम है लेकिन कमज़ोर नहीं”। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे समृद्ध जाति होते हुए भी जैन समाज अपरिग्रह की भावना को मन में रखते है, जैन समाज दौनों हाथों से कमाता है उसी रूप में धन का सत्कार्यों में विसर्जन में भी आगे रहते है। जीतो के बारे में उन्होंने दर्शकों से कहा कि समाज की शिक्षा-सेवा व आर्थिक उनत्ति को अपना लक्ष्य बनाकर काम करने वाली इस संस्था ने कोरोना के साथ-साथ देश में जब भी आपदा आयी तब सहायता का हाथ आगे बढ़ाकर अपनी राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रधर्म को भी बखूबी निभाया है। देश प्रेम के जज्बे से भरे मनोज मुंतशीर ने कार्यक्रम में अपने संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि “संघर्ष बहुत मज़ेदार होते है”।

“तेरी गलियाँ एवं तेरी मिट्टी में मिल जाँवा” जैसे अतिप्रसिद्ध 750 गीतों के लेखक मुंतशीर ने बताया कि बहुत संघर्ष के बाद माया नगरी मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री में श्रेया घोषाल की एलबम “हमनशी” से उनको पहचान मिलनी प्रारंभ हुई।देश प्रेम की अपनी विराट भावनाओं को तथा भारत के सच्चे सपूतों की “भारत माँ” के प्रति सोच को रखते हुए उन्होंने कहा कि “ए माँ भरोसा रख अपनी संतानों पर-हम तिरंगा गाड़ देंगे आसमानों पर”। देशभक्ति पर उन्होंने अपनी प्रस्तुति द्वारा उपस्थित दर्शकों में देश के प्रति कर्तव्यों तथा देशप्रेम की भावना को बल दिया। “माँ-पिता” पर उनकी भावनात्मक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों की आँखों को नम कर दिया।


जीतो पदाधिकारियों तथा स्वतंत्रता सेनानी एवं कारगिल के नायक केप्टन नवीन नागप्पा व हवलदार वी. गुमकर द्वारा राष्ट्रीय एवं जीतो ध्वजारोहण से “रंग दे बसंती” कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नवकार स्मरण के पश्चात कारगिल योद्धाओं, बेंगलूरू मध्य के सांसद पी.सी. मोहन,अपेक्स निदेशक विनोद जैन व हितेश पालरेचा, जीतो बेंगलूरू के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सिंघवी, श्रीपाल खींवेसरा व अशोक नागोरी, केकेजी जोन महामंत्री दिलीप जैन, नार्थ अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा व महामंत्री सुधीर गादिया, साउथ महामंत्री दीपक श्रीश्रीमाल, अपेक्स महिला उपाध्यक्ष ललिता गुलेच्छा, पूर्व अपेक्स निदेशक संजय धारीवाल व गौतम देसरला,नार्थ महिला अध्यक्ष बिंदु रायसोनी व महामंत्री सुमन वेदमुथा, साउथ महिला अध्यक्ष सुनीता गांधी, नार्थ युवा अध्यक्ष मनीष कोठारी इत्यादि द्वारा द्वीप प्रज्वलन किया गया।

सभी का स्वागत करते हुए नार्थ अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा ने कहा कि आयोजन से एकता और देशभक्ति की एक मिशाल कायम होगी और जीतो सदस्यों में मजबूत बंधन की शुरुआत होगी। सांसद पी.सी. मोहन ने एकता एवं देशभक्ति पर अपने विचार रखे तथा जीतो की समाज के प्रति सेवा भावना की सराहना की। केकेजी जोन महामंत्री दिलीप जैन ने एकता, जुड़ाव एवं देशभक्तिपूर्ण इस आयोजन की सराहना की।नॉर्थ महामंत्री सुधीर गादिया ने कहा कि रंग दे बसंती कार्यक्रम में प्रेरणा, मनोरंजन एवं एकता का मिश्रण जीतो की सच्ची भावना को दर्शाता है। रंग दे बसंती कार्यक्रम के संयोजक सिद्धार्थ पटवा, सह संयोजक राजकुमार सोलंकी व नितिन कटारिया ने कार्यक्रम के सफलता का श्रेय नॉर्थ अध्यक्ष व महामंत्री के साथ सभी उपाध्यक्षों के मार्गदर्शन तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के अथक प्रयास को दिया।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम भाषणों एवं घोषणाओं के परे कला एवं मनोरंजन के माध्यम से देशभक्ति के सार का जश्न मनाने वाला है।जीतो बेंगलुरु नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि आयोजन के दौरान डा.श्याम ने तिरंगा जेमिंग द्वारा भारतीय ध्वज के रंगो वाली संगीतमय स्वर का माहोल पैदा किया, मेट्रिमोनी योजना की शुरुआत व महिला उद्यमियों के लिये जेबीएन वी कनेक्ट तथा जीतो प्रीमियर क्रिकेट लीग की घोषणा की गई तथा कारगिल योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में गायक हितेश मेहता ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय भावना आधारित गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिससे सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये।

कार्यक्रम में जीतो के लगभग 800 सदस्यों के साथ जीतो नॉर्थ उपाध्यक्ष प्रवीण शाह व सुभाष खींवेसरा, कोषाध्यक्ष विजय सिंघवी व सह कोषाध्यक्ष मिश्रीमल कटारिया, सचिव कमल पुनमिया व प्रमोद बाफना, समिति सदस्य अमित कोठारी, अशोक भंडारी, महेंद्र सोलंकी, ओम जैन, सुनील सकलेचा, विमलेश भंडारी व प्रकाश लुणावत व जीतो साउथ के उपाध्यक्ष अशोक गजानन, नरेश निबजिया, अमित मेहता, सुशील तलेसरा के साथ-साथ अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles