-11 C
Innichen
Wednesday, January 21, 2026

दस साल हुए बेकार, अब बदलाव की बयार” का नारा लगा रही लोकसभा क्षेत्र की जनताकांग्रेस प्रत्याशी आंजना को मिला बड़ीसादड़ी एवं प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा एतिहासिक समर्थन

निम्बाहेड़ा : चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी नेता उदयलाल आंजना की जनदर्शन यात्रा का रथ शनिवार को प्रतापगढ़ एवं बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के धमोत्तर पंचायत समिति क्षेत्र में पहुंचा जहां आंजना ने किसानो, युवाओं, महिलाओ सहित सभी वंचित वर्गो से समर्थन मांगा एवं सभी वर्गो ने खुलेदिल से समर्थन देने का वादा किया।

प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याक्षी किसान केसरी उदयलाल आंजना अपनी जनदर्शन यात्रा के दौरान आज शनिवार को प्रतापगढ़ एवं बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बरडिया, मेरियाखेड़ी, काजली खेड़ा, खेड़ा नाहरसिंह माता, थड़ा, मधुरातलाब, कनोरा-बरखे, सरीपीपली, रठांजना, बारावरदा, बम्बोरी, बावडी खेड़ा, केशरपुरा, कुलमीपुरा, खोरिया, छायण, नारायणखेड़ा, गादोला, ढिकनिया, पिल्लु में मतदाताओं से रूबरू हुए एवं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील कर विजयश्री दिलाने का आशीर्वाद प्राप्त किया। दोनो विधानसभा क्षेत्र में आंजना के प्रति अटूट प्रेम व स्नेह का वातावरण देखने को मिला। लोगों ने अपने चहेते किसान नेता के लिए गगनभेदी नारे लगाए और लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने का पूर्ण विश्वास दिलाया।

पूर्व विधायक रामलाल मीणा एवं डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने बताया कि संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के हर एक मतदाता ने ठान लिया है कि किसानों का शोषण करने वाली भाजपा सरकार को इस बार हटाना है और “दस साल हुए बेकार, अब बदलाव की बयार” नारे को साकार करते हुए कांग्रेस को विजय दिलाना है। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भी किसान नेता उदयलाल आंजना को भारी मतों से विजय बनाने की ठान ली है ताकि हर एक पीड़ित किसान, बेरोजगार युवा एवं महंगाई से पीड़ित महिलाओ की आवाज़ बुलंद हो।

जनदर्शन रथ यात्रा के दौरान आंजना के साथ दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles