सादड़ी व बाली में हुआ सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन, बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी खेल प्रतिभा
पाली। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसका अहसास देश को मोदी सरकार द्वारा खेल क्षेत्र में किए गए अकल्पनीय बदलावों एवं क्रांतिकारी कदमों से आया है। ऐसा ही एक क्रांतिकारी कदम, सांसद खेल महाकुंभ है। इसके माध्यम से ना केवल पाली बल्कि समूचे देश में सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में दूर-दराज की ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से अनेकों खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। हमारी भारत सरकार खेल के विकास में लगातार रूप से योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।

इसलिए आप सभी बच्चे पढ़ाई के साथ खेल को भी गंभीरता से ले। यह नया भारत है और यहां सबको समान रूप से अवसर मिल रहे है। भेदभाव की बीमारी को मोदी सरकार ने जड़ से खत्म कर दिया है। पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने सादड़ी व बाली में हुए सांसद खेल महाकुम्भ में प्रतिभागी बच्चों को हौंसला बढ़ाते हुए बातें कहीं। उन्होंने कहा कि गत नौ वर्षों में हर क्षेत्र में व्यापक बदलाव आया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में खेल क्षेत्र में भी आमूलचूल परिवर्तन हुए है। एक समय था, जब खेल सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही सीमित था। लेकिन स्थिति बिलकुल ही बदल गई है।
गांवों से ऐसी प्रतिभाएं निकल आ रही है कि उनके रिकॉर्ड प्रदर्शन से ना केवल देश विश्व मंच पर गौरवान्वित हो रहा है बल्कि उनसे प्रेरणा लेकर छोटे गांव और छोटी ढाणियों से खेल प्रतिभा के नायाब हीरे निकल अपनी चमक देश-दुनियां में फैलाने का लाललियत दिखाई दे रहे हैं। सरकार द्वारा हमारे खिलाड़ियों के पास पर्याप्त संसाधन हो, ट्रेनिंग हो, टेक्निकल नॉलेज हो, इंटरनेशनल एक्सपोजर हो, उनके चयन में पारदर्शिता हो, इन सभी पर जोर दिया जा रहा है। हम सभी ने ओलिंपिक और पैरालिंपिक में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अलग-अलग खेलों के टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा है, लेकिन ये तो अभी आरंभ है।
सांसद चौधरी ने स्वयं भी दोनों स्थानों पर हुए आयोजन में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दोनों क्षेत्रों की सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। वहीं स्थानीय विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने भी बच्चों का संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन करते खेल की महत्ता बतलाई। गुरूवार को नाणा और बेड़ा में सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजनों में सांसद चौधरी के अलावा विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी, नगरपालिकाध्यक्ष सादड़ी खुमी देवी बावरी, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द मीणा, जगदीश परिहार, उपाध्यक्ष नपा बाली नरेन्द्रसिंह, उपाध्यक्ष नपा सादड़ी घीसाराम जाट, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमन्त चौधरी, वरिष्ठ नेता हीरसिंह राजपुरोहित, नरेश ओझा, श्रवणसिंह राजपुरोहित, गुणेशराम बावरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, संस्था प्रधान, प्रधानाचार्य, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित स्थानीय क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


