16 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

निंबाहेड़ा: संत शिरोमणि अमरा भगत के 183वें जन्मोत्सव में पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना शामिल

निंबाहेड़ा : राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शनिवार को गांव नरबदिया (तहसील भदेसर) पहुंचे, जहां संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री अमरा भगत के 183वें जन्मोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया।

अनगढ़ बावजी की धूणी पर भव्य आयोजन

श्री अमरा भगत सेवा संस्थान प्रबंधन कार्यकारिणी कमेटी, अनगढ़ बावजी की धूणी गांव नरबदिया द्वारा इस आयोजन का सफल संचालन किया गया। पूर्व मंत्री आंजना ने अनगढ़ बावजी के दर्शन किए और क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

पूर्व मंत्री का स्वागत

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी एवं निंबाहेड़ा क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना का संस्थान की कार्यकारिणी समिति ने मेवाड़ी साफा पहनाकर और उपरणा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया।

उदयलाल आंजना का संबोधन

पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि गायरी समाज के आराध्य देव श्री अनगढ़ बावजी ने समाज को सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे से रहने का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि अनगढ़ बावजी ने समाज को मुख्यधारा से जोड़ते हुए एकजुट रहने और एक-दूसरे की मदद करने की प्रेरणा दी। आज भी उनके संदेश गायरी समाजजनों को सत्य के मार्ग पर चलने की राह दिखाते हैं।

समाजजनों की बड़ी संख्या में मौजूदगी

इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त समाजजन, श्रद्धालुगण, अनगढ़ बावजी के भक्तगण, गणमान्यजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन में भाग लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles