-12.2 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

पाली सांसद चौधरी ने की रेल मंत्री से मुलाकात

वंदे भारत की सौगात के लिए जताया आभार, विभिन्न ट्रेन ठहरावों की रखी मांग, बिलाड़ा-रास नई रेल लाइन को जल्द आरंम्भ करने का किया आग्रह

नई दिल्ली / जोधपुर/पाली सांसद पीपी चौधरी ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन, अमृत योजना में 6 स्टेशनों को शामिल करने और विश्वस्तरीय तर्ज पर पाली-मारवाड़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण हेतु 320 करोड़ की सौगात देने के लिए अपना आभार जताया। वहीं संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेल मांगों की ओर पत्रों के माध्यम से ध्यान आकृष्ट करवाया। सांसद चौधरी ने पाली एवं जोधपुर जिले की आमजन के हित से जुड़ी बहुप्रतीक्षित और आवश्यक यात्री ट्रेनों के ठहराव का पत्र सौंपा।

इसमें उन्होंने पाली जिले के सोजत रोड़ रेलवे स्टेशन पर साबरमती-इंटरसिटी एक्सप्रेस, जवाली व नाणा पर रणकपुर एक्सप्रेस व जोधपुर-बेंगलूरू एक्सप्रेस, मारवाड़ जंक्शन पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, मोरी पर अरावली एक्सप्रेस, जवाई बांध पर गरीब रथ एक्सप्रेस व अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस, सोमेसर पर जोधपुर-बेंगलूरू एक्सप्रेस, रानी पर आगरा फोर्ट-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस व भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी। वहीं जोधपुर जिले के तिंवरी रेलवे स्टेशन पर रानीखेत एक्सप्रेस, जम्मू तवी-जैसलमेर व जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस, औसियां व मथानियां पर पर जम्मू तवी-जैसलमेर, भावनगर टर्मिनस-उधमपुर जन्मभूमि एक्सप्रेस, पीपाड़ रोड़ पर रणथम्भोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस व दिल्ली सराय रोहिला और उम्मेद रेलवे स्टेशन पर जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस व जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस ट्रेनों के स्थानीय निवासयों के हित में ठहराव की पूरजोर मांग रखी।

मुलाकात में सासंद चौधरी ने रेल मंत्री के समक्ष बगड़ी क्षेत्रवासियों की ब्रोडगेज व डीएफसी रेल पथ के आरंभ होने के बाद उत्पन्न कठिनाईयों को रखा। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा इस क्षेत्र में आरयूबी का निर्माण किया गया है। तकनीकी कमियों के कारण वर्षा के मौसम में आरयूबी जल भराव में डूबा रहता है। क्षेत्रवासियों को आवागमन की बड़ी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के गंभीर बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने दूसरा लंबा रास्ता लेना पड़ता है जिससे मरीज के जीवन पर संकट आ खड़ा होता है। वहीं ब्रोडगेज आरंभ होने के बाद और क्षेत्र के स्टेशन के नवीनीकरण के बाद स्टेशन हेतु जाने के लिए सड़क बनाई है, वो यात्रियों की आवागमन की दृष्टि से उचित नहीं है। नई सड़क निर्माण करवाए जाने का रेलवे अधिकारियों की ओर कई बार भरोसा दिया गया, लेकिन आज तक निर्माण नहीं हुआ है। इसके अलावा ब्रोडगेज निर्माण के दौरान बगड़ी गांव को एनएच-162 से जोड़ने वाली सीसी रपट को भी तोड़ दिया गया। उसका भी निर्माण अभी तक नहीं हुआ, इसके कारण गांवों के लोगों को आवागमन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सांसद चौधरी द्वारा रखी समस्याओं पर रेलमंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को निस्तारण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।


बिलाड़ा-रास नई रेल लाइन को जल्द आरंम्भ करने का किया आग्रह। सांसद चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी अति-महत्वपूर्ण बिलाड़ा-रास नई रेल लाइन की ओर भी रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इस नवीन रेल लाइन से बिलाड़ा, जैतारण, निम्बोल और रास क्षेत्र का विकास जुड़ा हुआ है। इस परियोजना के जल्द पूर्ण होने से यहां के लाईम स्टोन, सीमेंट, हैण्डीक्राफ्ट आदि उद्योगों को नया जीवनदान मिलेगा तो वहीं असंख्य लोगों को सुदूर क्षेत्रों के लिए आवागमन का सस्ता एवं सुलभ साधन उपलब्ध होगा। वार्ता के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट आ चुकी है एवं रेलवे बोर्ड उनका परीक्षण कर रहा है। शीघ्र ही इस बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सांसद चौधरी के सभी विषयों पर सकारात्मक रूप से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles