11.1 C
Innichen
Friday, August 29, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उदयलाल आंजना ने दी श्रद्धांजलि

बलिदान दिवस के रूप में कांग्रेसजनों ने किया आयोजन

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने स्व. राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन व श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

“राजीव गांधी जी एक महान् युगदृष्टा थे” – उदयलाल आंजना

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी एक महान् युग दृष्टा थे। उनका जीवन आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

निंबाहेड़ा में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी ने किया आयोजन

निंबाहेड़ा, 21 मई 2025 — भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 34वीं पुण्यतिथि ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में बलिदान दिवस के रूप में कांग्रेसजनों द्वारा मनाई गई।

निंबाहेड़ा में छोटी सादड़ी मार्ग पर स्थित राजीव नगर कासोद कच्ची बस्ती में टेम्पो चौराहे पर बुधवार को सुबह 10:15 बजे स्वर्गीय राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बलिदान दिवस के रूप में आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने माल्यार्पण व नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा राजीव जी को याद किया।

युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं राजीव गांधी

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों एवं गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि हम सब बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं। अपने प्रधानमंत्रित्व काल में उन्होंने राष्ट्र को कई सौगातें दीं, जिनका लाभ देश के हर वर्ग को मिल रहा है। वे संचार क्रांति के जनक ही नहीं, एक महान् युगदृष्टा भी थे। उन्होंने युवाओं को नई दिशा दी। आंजना ने सभी से आव्हान किया कि वे राजीव गांधी जी के बताए मार्ग पर चलें और उनके आदर्शों को आत्मसात करें। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गगनभेदी नारों से गूंजा राजीव नगर

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी अमर रहे” के गगनभेदी नारे लगाए।

कई गणमान्य और कांग्रेसजन रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल आंजना, चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम झंवर, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष परवेज अहमद, विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, निवर्तमान पार्षद मोहम्मद कुरैशी, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, आजाद बापू, पालिका के निवर्तमान पार्षद खेमराज मेघवाल, शमशु कमर मंसूरी, रोमी पोरवाल, राजेश सांड, राजू भील, प्रतिनिधि अहमद नूर, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, बिहारीलाल सोलंकी, शांतिलाल लाडना, उदयराम पहाड़िया, अहमद हुसैन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, विधानसभा युवा कांग्रेस सचिव विकास धाकड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नाथूलाल जटिया, बाबू खान मेव, मोहम्मद अली भाई, रशीद खान, सूर्यप्रकाश मालू, रवि जाजपुरा, गोविन्द गग्गड़, गुलशेर खान, अजीज़ खान, छोटे खान मेव, जहांगीर मंसूरी, नानूराम लोहार, इदरीस गोरी, गिरधारीलाल मेघवाल, अमजद खान मेव, बाबरुलाल मीणा, सत्यनारायण माली, फतेहलाल मीणा, श्रवण आंजना, सलीम खान, मुजफ्फर अली, विकास रंगारची, छोटे खान, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी जाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े पदाधिकारीगण, गणमान्यजन तथा राजीव नगर कच्ची बस्तीवासी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles