क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना
निंबाहेड़ा, 02 अप्रैल 2025:
छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना ने समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाड़ी मानसरोवर स्थित नवग्रह चमत्कारी श्री शनिदेव मंदिर में बुधवार सुबह 9:15 बजे दर्शन किए। उन्होंने क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए श्री शनिदेव जी से प्रार्थना की कि उनकी कृपा और दया दृष्टि सभी भक्तों और क्षेत्रवासियों पर बनी रहे।
गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, बाड़ी सरपंच गोपाललाल रैगर, उप सरपंच कैलाश चंद्र आंजना, चमत्कारी श्री शनिदेव मंदिर के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार सहित कई गणमान्यजन और श्री शनिदेव भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।