18 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने धनोरा डेयरी के 274 दुग्ध उत्पादकों को 14 लाख 7 हजार 110 रुपये का बोनस एवं 325 सदस्यों को वितरित की दुग्ध केतलियां

निंबाहेड़ा : पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में निंबाहेड़ा में स्थित ग्राम धनोरा में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड धनोरा द्वारा सोमवार को एक सायं दर अन्तर, पारितोषिक एवं लाभांश कार्यक्रम आयोजित किया गया।

धनोरा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष शंकर लाल जाट ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में लगभग 325 दुग्ध उत्पादकों को विभिन्न लाभांश एवं पारितोषिक वितरित किए गए। इनमें से 274 दुग्ध उत्पादकों को 14,07,110 रुपये की राशि बोनस के रूप में दी गई, जबकि 16 सदस्यों को पशु क्रय अनुदान योजना में प्रति सदस्य 10,000 रुपये, 2 सदस्यों को सामान्य मृत्यु बीमा योजना के तहत प्रति सदस्य 40,000 रुपये, 3 सदस्यों को सरस लाडली योजना में एफडीआर के रूप में 11,000 रुपये, 3 सदस्यों को आगजनी योजना के तहत प्रति सदस्य 10,000 रुपये और 325 सदस्यों को वंडर सीमेंट द्वारा प्लास्टिक की केतलियां वितरित की गई।

पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने इस अवसर पर कहा कि पशुपालकों और दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को अच्छे मुनाफे के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक उन्नति मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने 100 करोड़ रुपये के दुग्ध पाउडर प्लांट की स्वीकृति दी थी, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया है। यह कृत्य भाजपा की संकीर्ण सोच को दर्शाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रमेश शर्मा, फ़लवा सरपंच भोपराज टांक, कारुंडा के पूर्व सरपंच गोपाल जाट, यूनियन अध्यक्ष मोहन लाल जाट, ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश जाट, नन्नाणा सरपंच ओंकारलाल जाट शामिल थे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत धनोरा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष शंकर लाल जाट, उपाध्यक्ष रतन लाल जाट और अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण और मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर किया।

इस अवसर पर डेयरी उपाध्यक्ष रतनलाल जाट, सचिव माधव लाल जाट, जीत मल जाट, भगवान लाल गायरी, रतन लाल गायरी, जोगा लाल जाट, राम नारायण जाट, तुलसी राम धाकड़, देवीलाल जाट, देवीलाल अहीर, पीईएनआई अधिकारी जमनालाल जाट, अकाउंटेंट सुरेन्द्र जाट, लागीरी बाई, शंकर लाल गायरी, भेरूलाल आमेटा, सुरेश सुथार, गुलाबचंद, मदनलाल, कालूराम सालवी, खुमान सिंह राजपूत, विजय सिंह, बब्बू सिंह, नरपत सिंह सहित बड़ी संख्या में धनोरा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के सदस्यगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles