निंबाहेड़ा : राजे छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के उपलक्ष्य में निंबाहेड़ा में बुधवार को क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दोपहर 3:30 बजे चित्तौड़ी दरवाजा पहुंचने पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से कांग्रेसजनों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल और जिला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख ने शोभायात्रा में रथ में विराजित राजे छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया।
शोभायात्रा के स्वागत अभिनंदन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नुसरत खान, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच विक्रम अहीर और गजेंद्र पालीवाल, निवर्तमान पार्षद शमशु कमर, राजेश जैन, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, शांतिलाल लाडना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, राजू मराठा, अतुल रावत, रशीद खान, फरीद खान, पुखराज पालेचा, बाबू खां मेव, सुरेश मीणा, राकेश जाजपुरा, रवि जाजपुरा, महावीर पालेचा, विकास धाकड़, राहुल सुथार, प्रहलाद खटीक, चुन्नू खान, ललित मीणा, फिरोज खान, सत्यनारायण कुमावत और कांग्रेस कार्यालय प्रभारी जाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।