लगातार नॉनस्टॉप शानदार प्रस्तुति से प्रोग्राम हुआ सुपर–डुपर हिट
निंबाहेड़ा : नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेले के नवें दिन सोमवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में सचेत और परंपरा की जोड़ी ने अपनी धांसू ,जबरदस्त परफॉर्मेंस से युवाओं को मदहोश कर दिया। खचाखच भरे पांडालों में हजारों की तादाद में उपस्थित दर्शकों ने उनकी धुनों का, उनकी गायकी पर जमकर मज़ा लिया। इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अधिशासी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा सहित प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधिगण,परिवारजन व गणमान्य नागरिकों ने कलाकारों की हौसला अफजाई की और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम से पूर्व उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी ने सभी को मतदान अवश्य करने के लिए शपथ दिलाई।
प्रिंस म्यूजिकल ग्रुप, मुम्बई द्वारा आयोजित रंगारंग आर्केस्टा प्रोग्राम क्रेज़ी हॉपर ग्रुप द्वारा गणेश वन्दना के साथ आरम्भ हुआ।रंगारंग कार्यक्रम में युवा दिलों की धड़कन फेमस सिंगर व संगीतकार सचेत परम्परा (बॉलीवुड मूवी आदिपुरूष, कबीरसिंह, जर्सी, तान्हाजी फेम) की जोड़ी ने स्टेज पर आते ही ऐसा अपनी बहुत ही जोरदार परफॉरमेंस से ऐसा समा बांधा की दर्शकों की दीवानगी देखते ही बनती थीं सैकडों की तादाद में अतिउत्साहित युवक युवतियों ने मंच के बिल्कुल समीप आकर उनकी लय में लय मिलाकर गाने गाए और उनकी मदमस्त धुनों पर खूब झुमे।सचेत परम्परा की जोड़ी ने जरा तू पल पल दिल के पास,सीने से तेरे सर को लगाके..जुदा होके भी तू मुझमें कहीं बाकी है,एक हो गए हम और तुम, मेरे सोणीयां सोणीयां वे, बिन तेरे क्या जीना यारा, मुकाबला मुकाबला ओ लैला,ये काली काली आँखें, मै खिलाड़ी तू अनाड़ी, दम मारो दम मिट जाए ग़म,तेरे जैसा यार कहा,ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे,क्या हुआ तेरा वादा,वो चली वो चली, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे,ये चांद सा रोशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा,हवा हवाई,मेरा नाम चिन चिन चु, इना मिना डीका,कजरा मोहब्बत वाला आदि गीतों पर शानदार उच्च कोटि की प्रस्तुति देकर नौजवानो को मदहोश कर दिया। उम्होंने लगातार डेढ़ घंटे से अधिक समय तक नॉनस्टॉप परफोर्मेंस देकर माहोल को संगीतमय महोत्सव में तब्दील कर दिया। उन्होंने ज़बरदस्त संगीत के साथ शिव तांडव की श्रेष्ठ प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय किया।युवक युवतियों में उनके संगीत का नशा सर चढ़कर बोल रहा था।सभी ने उनकी परफॉरमेंस के दौरान मोबाईल की फ्लैश लाइट चालू करके हाथो को उठाकर और डांस करके फुल एंजॉय किया। खासकर उनके द्वारा प्रस्तुत राम सिया राम सिया राम जय जय राम भजन के दौरान भक्ति में लीन दर्शक खूब झूमे। दोनों कलाकारों की आज की प्रस्तुति यादगार पलों के साथ जोश से लबरेज दर्शकों के दिलों पर अविस्मरणीय छाप छोड़कर गई।अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने दोनों कलाकारों को मेवाड़ी व ओपरणा पहनाकर स्वागत किया।
रंगारंग कार्यक्रम में क्रेजी हॉपर डॉस ग्रुप (IGT फेम) द्वारा महाभारत की बेहतरीन प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा। वहीं मशहूर कॉमेडियन चिराग वाधवानी ने अंदाज़ में चुटकुले पेश कर दर्शको का मनोरंजन किया। उन्होंने लड़का लड़की की रात को मोबाईल पर बात करने की नकल की, एयर होस्टेस की मिमिक्री की,नाना पाटेकर,प्रेम चोपड़ा, जॉनी लीवर,सन्नी देओल सहित आते जाते हुए दर्शकों की मिमिक्री करके दर्शकों को खूब हंसाया। इसके अलावा कई कलाकारो ने अपनी कला की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
रामलीला प्रसंग में हनुमान जी ने लगाई रावण की लंका में आग
रामलीला के नवम दिवस के पावन अवसर पर रामलीला मंच पर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी,विकास अधिकारी विशाल सीपा एवं अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा कर रामलीला का शुभारभ किया।भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता माता की खोज करते हुऐ माता शबरी के आश्रम पहुचे वहाँ बढ़े भाव से माता सबरी ने प्रभु को बेर खिलाये ओर ऋषि मुख पर्वत पर हनुमान जी से मिलने को बोला राम लक्ष्मण ऋषिमुख पर्वत पर हनुमान जी व सुग्रीव से मित्रता की बाली का वध कर सुग्रीव को राजा बनवाया हनुमान जी अंगद जामवंत सीता माता का पता लगाने समुद्र तट पहुचे हनुमान जी 100 योजन समुद्र लाग कर लंका पहुचे अशोक वाटिका में माता सीता से मिले प्रभु राम की मुदिका दिखाई रावण की सोने की लंका में आग लगा कर पुनः समुद्र लागकर आ गए प्रभु श्री राम को माता जानकी के शुभ समाचार सुनाए।पधारे हुए अतिथियो का राधे कृष्ण म्यूजिक फेस्टिवल द्वारा पगड़ी उपरना पहना स्वागत किया गया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
बुधवार को मीरा रंगमच पर होगा डांडिया नाईट का आयोजन
निंबाहेड़ा/नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला 2023 को एक दिन और बढ़ाया गया है। दशहरे मेले की बढ़ती लोकप्रियता एवं मेले का आनंद ले रहे हजारों मेलार्थियों की भावनाओं को ध्यान मे रखते हुए नगरपालिका द्वारा उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी से निवेदन करके मेले का एक दिन और बढ़वा दिया गया है। मेले के बढ़ाए हुए दिवस में 25 अक्टूबर बुधवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए डांडिया नाइट का आयोजन होगा।