-6.2 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

वंदे भारत ट्रेन भारत की आत्मनिर्भरता की परिचायक: सांसद चौधरी

सांसद चौधरी के संग विधायक और स्कूली खिलाड़ियों संग लगाई दौड़

पाली : आधुनिक भारत की सेमी हाईस्पीड नई ट्रेन वंदे भारत सुपरफास्ट शुक्रवार को पाली पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वर्चुअल माध्यम के द्वारा राजस्थान को दूसरी वंदे भारत की सौगात देंगे। जोधपुर से रवाना होकर यह ट्रेन पाली-मारवाड़ स्टेशन पर दोपहर ढाई बजे पहुंचेगी। स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत हेतु भव्य आयोजन रखा गया है। पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने सांसद कार्यालय पाली में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी के नौ सालों में रेल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए है।

वंदे भारत टेªन हमारे भारत की आत्मनिर्भरता के साथ आधुनिकता की परिचायक है। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कुशल नेतृत्व में रेल विभाग नए आयाम रचता जा रहा है। सांसद चौधरी ने बताया कि इस टेªन के पाली-मारवाड़ और फालना रेलवे स्टेशनों पर 09 जुलाई से मंगलवार को छोड़ नियमित ठहराव होंगे। वहीं संसदीय क्षेत्रवासियों की मांग पर उनके आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केवल शुक्रवार के लिए मारवाड़ जंक्शन, रानी और जवाई बांध पर पांच-पांच मिनट के विशेष ठहराव दिए है। इससे आमजन इस विशेष ट्रेन को अंदर से देखने की अनुमति दी जाएगी। वहीं इस ट्रेन के ठहरावों के लिए सांसद चौधरी के अथक प्रयासों हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधिओं और कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने उनके प्रति आभार जताया है।

शुक्रवार को होने पाली-मारवाड़ और फालना स्टेशनों पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में सांसद चौधरी का बाहुमान भी किया जाएगा। सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत होने वाले आयोजन में पाली लोकसभा क्षेत्र से उभरते खिलाड़ी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में हमारे पाली का नाम देश के साथ पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं से उभरते हुए निरंतर प्रयासरत खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं और अच्छा खेल प्रदर्शन कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है। यह बात पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन में नाणा और बेड़ा के आयोजनों में कहीं।

उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत पाली के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले करीबन 02 माह से मैराथन सहित अन्य अनुपम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से हमारे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं। इस खेल महाकुंभ में सभी खेलों का समावेश है। सांसद चौधरी ने खेलों की महत्ता बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी अधिकांश डिजिटल माध्यम से अपना मनोरंजन करने में समय देती है जबकि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से आदमी शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है और मेहनत करके आगे बढ़ता है। सांसद चौधरी ने सांसद खेल महाकुंभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पाली लोकसभा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह आयोजन देशभर में सभी सांसद कर रहे है।

इसके पीछे मोदी जी का सपना है कि स्वस्थ भारत और विकसित भारत का निर्माण हो और स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता होती है जो खेलों के माध्यम से पूर्ण हो पाता है। उनके आवाहन पर संसदीय क्षेत्र में इसका आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम को बहुत ही शानदार तरीके से नियोजित किया जा रहा है। शहर के अलावा ग्राम पंचायत स्तर तक हर छोटी से छोटी इकाई का खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपमें प्रतिभा होती है परंतु मंच ना मिल पाने के कारण पर वह उभर नही पाती है लेकिन सांसद खेल महाकुंभ में ऐसे ही खिलाड़ियों को भी अपने प्रदर्शन का मौका मिला रहा है, जिससे वह अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।

वहीं विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारे सांसद इस आयोजन के द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सभी के सामने ला रहे हैं। एक तरह से क्षेत्र में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार हो रही है, जो अपनी ललक एवं मेहनत के बलबूते एक दिन पाली का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करेगी। दोनों आयोजन में स्थानीय निजी एवं सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मैराथन के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

इसमें विजेताओं को सांसद की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस दौरान बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, उप प्रधान बाली महावीरसिंह, पूर्व प्रधान कपूराराम मेघवाल, पूर्व जिला महामंत्री प्रतापसिंह भाटी, सरपंच मदनलाल, जिपस जयंतीलाल मीणा, गोवर्धन कुमावत, कानाराम माली, हरियेशसिंह भाटी, करण देवासी, नगाराम देवासी, मोहन घांची, अमराराम देवासी, सहित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, संस्था प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles