संत शिरोमणी श्री 1008 रविदास जी महाराज की जयन्ती के अवसर पर निंबाहेड़ा में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से कांग्रेस जनों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और पुष्प वर्षा कर श्रद्धा प्रकट की। शोभायात्रा मेघवालों के मंदिर (जावद दरवाजा) से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए सिंधी धर्मशाला पहुंची, जहां समाज का सम्मान समारोह एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
कांग्रेस जनों ने किया भव्य स्वागत
शोभायात्रा जब चित्तौड़ी दरवाजा (पुलिस चौकी के पास) पहुंची, तब पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान संत शिरोमणी श्री 1008 रविदास जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। शोभायात्रा के दौरान, संत शिरोमणी रविदास जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने बंशीलाल राईवाल को साफा पहनाकर और ओपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया। कांग्रेस जनों ने संत रविदास जी के सभी अनुयायियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पालिका के निवर्तमान पार्षद शमशु कमर, राजेश जैन, रोमी पोरवाल, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, बिहारी लाल सोलंकी, रामचंद्र बामनिया, शांति लाल लाडना, मुकेश मेघवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, ज्ञानचंद्र पालेचा, फरीद खान, मंसूर अली बोहरा, मोती लाल पुर्सवानी, अधिवक्ता हरि प्रकाश तेली, रोहित राठौर, कैलाश आर्य, रवि जाजपुरा, विकास धाकड़ बढ़ावली, फिरोज़ खान, विकास धाकड़ पीतलवड़ी, सोहन लाल मारवाड़ी, भैरू लाल मेघवाल, लक्ष्मी नारायण चौहान, महावीर जैन, महावीर पालेचा, कमलेश मीणा, जतीन शर्मा, पीयूष सुथार, आशुतोष टांक, कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संत रविदास जी के विचारों का प्रचार-प्रसार ज़रूरी
इस अवसर पर वक्ताओं ने संत शिरोमणी रविदास जी के जीवन, उनके विचारों एवं समाज सुधार में उनके योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।