12.2 C
Innichen
Tuesday, August 26, 2025

सहकारिता मंत्री आंजना के कर कमलों से 22.87 लाख रू की लागत से ढ़ाबेश्वर मन्दिर परिसर की नवीन चार दिवारी निर्माण एवं हाईमास्क लाइट का लोकार्पण समारोह हुआ आयोजित

भगवान राम जी, लक्ष्मण जी एवं माता सबरी की प्रतिमा का किया लोकार्पण

निम्बाहेड़ा : राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब के कर कमलों से मंगलवार को नगर के दशहरा मैदान स्थित ढ़ाबेश्वर मन्दिर परिसर में 22.87 लाख रू की लागत से निर्मित नवीन चार दिवारी निर्माण एवं हाईमास्क लाइट का लोकार्पण समारोह हुआ आयोजित। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचद्र शारदा ने की। पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद बंशीलाल राईवाल, ब्लाॅक अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख विशिष्ट अतिथि थे।

प्रारम्भ में ढ़ाबेश्वर मन्दिर के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री अंाजना एवं अतिथियों का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रमके प्रारम्भ में मंत्री आंजना ने ढ़ाबेश्वर मन्दिर पहुचकर भगवान भोलेनाथ जी मत्रोंचार के साथ विधिवत पुजा अर्चना कर का जलाभिषेक कर क्षेत्र में सुख, समृद्वि एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम के पश्चात मन्दिर परिसर में कल्पवृक्ष का पोधारोपण किया। तत्पश्चात मंत्री अंाजना नगर की प्रमुख शक्ति पिठ अम्बामाता पहुचकर माता जी के दर्शन कर मन्दिर परिसर में स्थापित भगवान राम जी, लक्ष्मण जी एवं माता सबरी की प्रतिमा का किया लोकार्पण किया।

इस अवसर पर भानुप्रताप सिंह, जावेद खान, ब्रम्हलाल उपाध्याय, मोती पुर्सवानी, रामगोपाल वैष्णव, राधाकिशन गवारीया, खेमराज मेघवाल, राजु भील, खेमराज कुमावत, धर्मपाल जाट, नितिन नागोरी, प्रदीप पोरवाल, मोहम्मद कुरैशी, शम्शु कमर मंसूरी, नीतेश लोठ, एकता सोनी, ओमप्रकाश शर्मा आशीष अग्रवाल, समुन्द्र सिंह, राजेश सांड, ओम बाहेती, माणकलाल साहु अक्षय मारू, मुकेश मेघवाल, हरीशचंद्र शर्मा, अतुल कुमार रावत, बाबुलाल आंजना, मनोहर ंिसह मीणा, गोपाल जाट, विक्रम अहिर, गोपाल रूल, दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, विशाल वर्मा, बाबु खा मेव, इन्द्रजित बारेठ, दिनेश धाकड़, आदित्य पहाडिया, मसंूर अली बोहरा, फरीद खान, पूरण अंाजना, दिलिप सिंह राठौड़, रशीद खान, सुरेश सेन, श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर के मंहत व मंदिर विकास समिती अध्यक्ष श्री नारायण गिरी जी महाराज,विकास समिती सयुंक्त उपाध्यक्ष भोपराज टांक (सरपंच)अजय मंघनानी, कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार सोनी,संगठन मंत्री लोकेश सोमाणी,पंडीत नर्मदा शंकर आमेटा,बाबू लाल आंजना,बद्री लाल कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत,सूनील लड्डा,विजय लोहार, महैश बैरागी,महैश माली (गूड्डा)तरूण भाई,मनोहर माली(बापू)औम प्रकाश माली,लक्ष्मीनारायण माली,सौनू माली,दिलीप माली,मूकेश माली,सत्य नारायण माली,नटवर कुमावत,मंगल जाट,मनोहर लाल जाट, हेमंत आमेटा,उस्ताद चतुर्भुज कुमावत,जमना लोहार,बाबू जाट,बंशी लाल कुमावत,अनील कुमावत(भय्या)अनील माली ,रोहीत प्रजापत,शांति लाल कुमावत,आदी मंदिर विकास समिती व व्यायाम शाला के सदस्य बड़ी संख्या में कांग्रसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन, ढ़ाबेश्वर मन्दिर समिति के पदाधिकारीगण भक्तजन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles