निम्बाहेड़ा : निम्बाहेड़ा में यहां पेच एरिया स्थित ब्लॉक एवम् नगर कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को नवनियुक्त चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ( प्रधान पंचायत समिति कपासन ) ने अपने सैकडों की सख्या में समर्थकों के साथ राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से भैट कर आर्शीर्वाद लिया। नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी के प्रथम बार निम्बाहेड़ा आगमन पर मंत्री आंजना ने चौधरी का मेवाड़ी साफा, उपन्ना ओढ़ाकर मुह मीठा करवाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर नव नियुक्त ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी, जनरल सैकेटरी के,सी, वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन उपस्थित थे।



