*बहुप्रतीक्षित एक टोल हटाने, सोजत में पानी निकासी हेतु गलत नाले के पुनः निर्माण सहित सोयला-बालेसर एनएच स्वीकृति का भी किया गया आग्रह
नई दिल्ली /पाली जिलेवासियों से जुड़ी एक टोल हटाने की लंबित मांग को लेकर पाली सांसद पीपी चौधरी ने पुनः केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि गत कई वर्षों से पाली-जोधपुर मार्ग पर 23 किलोमीटर के दायरे में दो जगह टोल वसूली की जा रही है। पाली क्षेत्र में रोहट से 7 किलोमीटर दूर स्थित निम्बली व 15 किलोमीटर स्थित गाजनगढ़ टोल नाके बन हुए हैं। कम दूरी पर ना केवल वाहनों चालकों बल्कि इन दोनों के बीच आए सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को भी दोगुना टोल चुकाना पड़ता है।
सांसद ने बताया कि पाली-जोधपुर फोरलेन राजमार्ग प्रदेश में एकमात्र अपवाद है जहां पर मात्र 23 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाजा बने हुए है। प्रदेश के कई प्रमुख टोल प्लाजा के बीच की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर है। एक टोल हटाने की मांग काफी समय से बनी हुई और इसको लेकर आमजन में काफी रोष है। सासंद चौधरी ने कहा कि उनकी जानकारी पाली से जयपुर 3 सौ किलोमीटर की दूरी है। इस राजमार्ग पर जाडन, रायपुर, ब्यावर, किशनगढ़ और बगरू में टोल प्लाजा संचालित है। सभी टोल के बीच की दूरी 60 किलोमीटर या इससे ज्यादा है। वहीं जोधपुर-बाड़मेर राष्ट्रीय एनएच 25- जोधपुर से बाड़मेर की तरफ जाने वाले हाइवे के बीच दो टोल प्लाजा है।
एक निम्बानियों की ढाणी के निकट व दूसरा कल्याणपुर के पास। दोनों के बीच की दूरी 60 किलोमीटर से ज्यादा है। केन्द्रीय मंत्री ने विस्तार से मामले की जानकारी लेकर इस संबंध में सांसद को जल्द एवं आवश्यक कार्यवाही करने भरोसा दिलाया। सांसद चौधरी ने सैद्धांतिक रूप से मंजूर सोयला एनएच-65 से बालेसर एनएच-114 वाया ओसियां-तिंवरी सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री गडकरी को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग की कुल लंबाई 126 किमी है। इस सड़क की 51 किमी लंबाई में सड़क 5.50 मीटर, एक किलोमीटर लंबाई में 10 मीटर और 74 किमी लंबाई में 3.75 मीटर चौड़ी है। यह सड़क मार्ग तीन जिलों जोधपुर, नागौर और बाड़मेर को आपस में जोड़ता है।
नेशनल हाइवे के रूप में विकसित करने से यह जिले लाभांवित होंगे। इस सड़क मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग बनने पर ना केवल 126 किमी. लंबी सड़क का सुधार होगा बल्कि इससे जुड़ने वाले गांवों के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। सांसद चौधरी ने इस सड़क मार्ग के आईएफबी (बोली हेतु अनुरोध रिपोर्ट) का भी जिक्र किया। सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष नगरपालिका सोजत में एनएच-162 (ब्यावर से पिंडवाड़ा) से संबंध पानी निकासी हेतु किए गए गलत नाला निर्माण को पुनः बनाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि उक्त नाला शहर की आबादी भू-स्तर ऊंचा निर्माण किए जाने के कारण पानी की पूर्ण निकासी नहीं होती है। हर बार बारिश के मौसम में यह नाला क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी आफत बन जाता है।
अत्यधिक पानी भराव होने के कारण क्षेत्र की लोहार कॉलोनी, आईओसी कॉलोनी, मरूधर केसर कॉलोनी, रेन्दड़ी पुलिया सहित कई कॉलोनियां के मकानों को भारी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने आग्रह किया कि उक्त नाले को तकनीकी को ध्यान में रखते हुए और आबादी भू-स्तर अनुसार पुनः बनाया जावें। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद चौधरी की सभी मांगों पर जल्द एवं उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।


