विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारीगणसंवाद के दौरान बैठक में निंबाहेड़ा व छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र की संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की दी जानकारी
निंबाहेड़ा, 27 मार्च 2025
निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारीगणों ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ स्थित सर्किट हाउस में आयोजित संवाद कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी ऋतिक मकवाना और चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस प्रभारी डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों और कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
बैठक में बताया गया कि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी और ज़िला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें जन्म जयंती, पुण्यतिथि, किसानों और आमजन के हित में किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन, मांग पत्र सौंपने और अन्य कांग्रेस संगठनों से जुड़े आयोजनों का संचालन शामिल है।
सत्कार एवं स्वागत समारोह
चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस पहुंचने पर निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी ऋतिक मकवाना, चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस प्रभारी डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा और चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, माल्यार्पण कर एवं उपरणा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, मुकेश जाट, निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, ज़िला कांग्रेस महासचिव एवं ग्राम पंचायत फलवा के सरपंच भोपराज टांक, ज़िला कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व सरपंच गोपाल जाट, विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पालिका के निवर्तमान पार्षद रवि प्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख, ज़िला कांग्रेस कमेटी महासचिव मनोहर सिंह मीणा, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, कनेरा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कमलेश बीर, सुनील बेनीपुरिया, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव मुकेश धाकड़, युवा कांग्रेस विधानसभा ब्लॉक सचिव विकास धाकड़, भाटखेड़ी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा, पूर्व पार्षद अरविंद नाहर, छोटी सादड़ी नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चपलोत, गागरोला सरपंच अर्जुन मीणा, युवा कांग्रेस संयोजक हरीश टेलर, पार्षद भरत खटीक, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मनीष कुमावत, जलोदा सरपंच शंकर मीणा, नितेश आंजना, हर्षित सेन, विनीत आंजना, अभिषेक, अंशुल सहित बड़ी संख्या में निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।