12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

उदयपुर छात्रावास के लिए आयोजित सम्मेलन कलम्बोली वडेर में सम्पन्न

मुम्बई : श्री आई माता वडेर कलम्बोली में झीलों की नगरी उदयपुर में प्रस्तावित छात्रावास के नव निर्माण को नव गति प्रदान करने एवं समाज की होनहार प्रतिभाओ को तराशने के लिए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सीरवी छात्रावास, उदयपुर निमित्त सम्मेलन सीरवी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामलाल सैणचा, गांधीधाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । सम्मेलन की शुरुआत माँ आईजी के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। संस्थान अध्यक्ष रामलाल सैणचा ने स्वागत भाषण व सभी से दिल खोलकर छात्रावास में सहयोग की अपील की।

सचिव दौलाराम सोलंकी उदयपुर ने छात्रावास के अब तक के सफर व उदयपुर में छात्रावास की आवश्यकता को विस्तार से समाज के सामने रखा तथा उपस्थित समाज बन्धुओं से तन मन धन से सहयोग का आह्वान किया। संस्थान के कोषाध्यक्ष धनाराम गहलोत, बाली ने संस्थान के अब तक के आय व्यय से संबंधित संपूर्ण जानकारी, पिछले दस वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट व छात्रावास निर्माण में हो रही देरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी समाज के सामने पेश की! सम्मेलन में कलम्बोली पनवेल वडेर के कुछ भामाशाहो द्वारा 31 लाख के सेमिनार हॉल बाहर से पधारे भामाशाह बन्धुओ द्वारा छात्र कक्ष की घोषणाएं तथा नये आजीवन सदस्य बनने सहित कुल लगभग 51 लाख की घोषणा हुई।

सम्मेलन में अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष दिनेश सीवास, उल्वे अध्यक्ष चुनीलाल, कामोठे अध्यक्ष मोतीलाल, रानी संस्थान के उपाध्यक्ष प्रमोद लचेटा, नेरुल अध्यक्ष नारायणलाल, तुर्भे अध्यक्ष मानाराम, अमरनाथ अध्यक्ष अचलाराम, विरार अध्यक्ष विजय, बीबेवाडी पुणे अध्यक्ष हीरालाल, खारघर अध्यक्ष वालाराम, कांदिवली सचिव तगाराम, कलंबोली महामंत्री किशोर पंवार, संस्थान के उपाध्यक्ष खीवराज पुने सहित विभिन्न संस्थानो के कमेटी सदस्य व समाज बन्धुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

सम्मेलन में पधारे बहुत से शिक्षाविद समाज बन्धु वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व, बडे शहरों छात्रावास की महत्ता और ऐसे संस्थानों के नव निर्माण में वडेर निर्माण की तरह उदार मन से योगदान करने का आह्वान किया। सभी ने कहा कि समाज में एक बदलाव की बहार चल पड़ी है और समाज ने वक्त रहते इसे महसूस भी किया तथा समाज के छात्रावास के नव निर्माण की दिशा में सकारात्मक पहल भी हुई है और नए सिरे से हो भी रही है। यह नव पहल समाज को शैक्षिक दृष्टि से उन्नत करने में बड़ी अहम भूमिका अदा करेगी। सम्मेलन में पधारे महानुभावो को हमारा दिल की असीम गहराइयो सु कोटिशः वन्दन-अभिनंदन।

शिक्षण संस्थान के नव निर्माण में अपना अप्रितम योगदान दे रहे आप सभी बधाई के पात्र हो। आपकी श्रेष्ठ सकारात्मक सोच को हमारा बारम्बार वन्दन-अभिनंदन है। सम्पूर्ण महाराष्ट्र के वडेरो के अध्यक्ष, कमेटी सदस्य एवं समाज बन्धुओं ने उपस्थिति दर्ज कर शिक्षा पर चर्चा एवं उदयपुर छात्रावास के नव निर्माण हेतु मीटिंग को सफल बनाया। समाज की युवा प्रतिभावों के उज्ज्वल भविष्य के नव निर्माण में महत्ती भूमिका निभाई। सम्मेलन का मंच संचालक धनाराम गहलोत बाली व सुरत से पधारे प्रसिद्ध मंच संचालक भाई प्रेम सीरवी नवागुड़ा ने अपने ही अंदाज में समय की महत्ता को समझते हुए शानदार ढंग से संचालन किया । सम्मेलन में भोजन सहित सभी तरह की व्यवस्था सीरवी समाज कलंबोली की तरफ से रखी गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles