-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

एन.एस.यु.आई. परिवार निम्बाहेंडा द्वारा राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

निंबाहेड़ा : एन.एस.यु.आई परिवार निम्बाहेंडा द्वारा स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान सरकार व परीक्षा नियत्रंक के खिलाफ विभिन्न मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी ने बताया कि छात्रहितों को सुरक्षित रखने और छात्रों की आवाज उठाने और सामाजिक सहभागीता के लिए छात्रसंघ चुनाव ही एक मात्र जरिया है पूरे प्रदेश भर में एन.एस.यु.आई राजस्थान द्वारा सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को बंद कर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की एवं एन.एस.यु.आई ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रम अहीर ने बताया कि NEET परीक्षा में NTA द्वारा पेपर लीक और अन्य धांधली की गई जिसमें कई योग्य छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया उक्त पेपर लीक को देखते हुए परीक्षा वापस कराने और छात्रसंघ चुनाव बहाल करानेे को लेकर महाविद्यालय को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया तथा छात्रनेता भंवर सिंह ने बताया कि MLSU M.A. 1 SAM के रिजल्ट जारी हुए जिसमें लगभग 70 प्रतिशत छात्रों को अनउत्तीर्ण घोषित कर दिया गया जिससे छात्रों में भारी रोष पेदा हुआ एन.एस.यु.आई कार्यकर्ता व छात्रों की इस उचित मांग को पुर्ण कर जल्द ही पुर्नमुल्यांकन कर नये रिजल्ट जारी करने हेतु प्राचार्य को परीक्षा नियत्रंक के नाम ज्ञापन सोंपा।

इस अवसर पर पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, नगर अध्यक्ष रोहित जाजु, पुर्व महासचिव इन्द्रमल धाकड़, छात्र नेता दीपक धाकड़, नवरतन प्रजापत, सुरज मीणा, नगर उपाध्यक्ष राघव लढ्ऱा, राकेश कुमावत, समरथ रेगर, हेमन्त धाकड़, राहुल गवारीया, रोशन कुमावत, विपिन आंजना, देवेन्द्र सिंह, रितिक शर्मा, समीर मीणा, निखिल आंजना, दिनेश गायरी, मोहित नायक, ब्रिजेश धाकड़, धीरज पालीवाल, जसवंत मीणा, आाशुतोष टांक, संजय धनगर, किशन मीणा, दीपक मीणा, रोहित मीणा, मदन धाकड़, दीपक सुथार, विशाल धाकड़, मोहित राठौर, शुभम सुथार, धमेन्द्र जाट, शिवम मेघवाल आदि मोजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles