14 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

ऐतिहासिक लोकार्पण समारोह में हजारों की संख्या में उपस्थित मुस्लिमजनों ने आंजना का धूमधाम से इस्तकबाल कर धन्यवाद ज्ञापित किया

निंबाहेड़ा : नगरपालिका व औकाफ़ कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कोमी एकता के लिए मशहूर सूफी हज़रत अब्दुल्लाह शाह उर्फ घोड़ा देह बावा साहब दरगाह परिसर में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना थे अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर काज़ी हाजी मौलाना आबिद हुसैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद बंशीलाल राईवाल, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद मनोज पारख़ सहित मस्जिदों के पेशईमाम व पालिका पार्षदगण मंचासीन थे। मंत्री उदयलाल आंजना ने दरगाह परिसर पहुंचकर सबसे पहले सूफी संत हजरत अब्दुल्लाह शाह उर्फ घोड़ा देह बावा साहब की दरगाह पर चादर पेश की और क्षेत्र में अमन- चैन, खुशहाली व आपसी भाई-चारा व सौहार्द बना रहे इसके लिए दुआ मांगी।

मंत्री उदयलाल आंजना के लोकार्पण समारोह में पहुंचने पर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद व औकाफ सदर सलीम चाचा के नेतृत्व में नायाब सदर हाजी आदिल खां मेव, सेकेट्री खालिक खान,कैशियर रोशन अली, पूर्व पार्षद अहमद हुसैन,फैसल खान सहित औकाफ कमेटी सदस्यों द्वारा गुलाब के फूलों की 21 किलो की विशाल माला पहना,दस्तारबंदी कर व तिरंगा ओपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।इसी क्रम में कमेटी द्वारा पालिकाध्यक्ष सुभाष शारदा, शहर काज़ी हाजी मौलाना आबिद हुसैन, नगर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष हाजी जाहिद खान, पार्षद हाजी अतीक खान, जावेद खान, मोहमद कुरैशी, शमशुकमर मंसूरी, शबाना खान, फिरदौस बी, नीलोफर मेव, रोमी पोरवाल, राजेश सांड, नीतेश लोट, ओम प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश बाहेती, मुफिद मेव, राधाकिशन गवरिया, राजू भील, आजाद अहमद नूर, मौलाना साजिद साहब, मौलाना यासीन साहब, मोलाना साजिद साहब सहित सभी अतिथियों का गुलपोशी कर,दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया।

इससे पूर्व मंत्री आंजना के दरगाह परिसर में पहुंचने पर तबरेजी बाबा सेवा संस्थान, जिला हज वेलफेयर सोसाइटी, घोड़ा देह बावा सेवा समिति,रोशनअली बाबा सेवा समिति, मेवाफरोश कमेटी सब्जी मंडी, हसन हुसैन कमेटी औकाफ मौहल्ला, हुसैनी अखाड़ा कमेटी जावद दरवाज़ा, रज़ा कॉलोनी कमेटियों, कच्ची बस्ती कमेटियों, इशक्काबाद कमेटियों, टेम्पो यूनियन, हम्माल यूनियन, कब्रिस्तान कमेटियों सहित नगर की तमाम तंजीमो के ओहदेदारान एवं सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ मंत्री उदयलाल जी आंजना की गुलपोशी कर साफा पहनाकर गर्म जोशी के साथ ज़ोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया। लोकार्पण समारोह में इशक्काबाद क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मंत्री आंजना को 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया एवं महिलाओं ने “लालों में लाल है भैया उदयलाल है” के नारों से पूरा पांडाल गूंजा दिया।

इस अवसर पर मंत्री आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि निंबाहेड़ा शुरू से ही गंगा जमुना तहजीब की मिसाल रहा है। आज जिस दरगाह पर विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण किया जा रहा है इस दरगाह कमेटी के अध्यक्ष लंबे समय तक हिंदू समाज के लोग रहे हैं जो की एक मिसाल है। पिछले साढ़े 4 वर्षों में निंबाहेड़ा में अमन एवं शांति कायम हुई है जिससे सभी समुदायों में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा मजबूत हुआ है, यही कारण है कि शहर के बाजार पुनः गुलजार हुए हैं एवं आम जन का विश्वास कानून व्यवस्था में बढ़ा है। आंजना ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता सदैव ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बना रखते हुए चेनो अमन को कायम रखना रही है जिसे मेने बिना किसी दबाव के पूरी तन्मयता से निभाया है और आगे भी निभाता रहूंगा।

उल्लेखनीय है कि औकाफ कमेटी व मुस्लिम पार्षदों की मांग पर मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा घोड़ा देह बावा परिसर में अत्यानुधिक डॉम, मिट्टी का कटाव रोकने हेतु रिटर्निग वॉल, पुराने नाले वाले कब्रिस्तान की दीवार, दरगाह की पूर्वी दीवार, जनसुविधा गृह सहित कुल 1.5 करोड़ रू से अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं। लोकार्पण समारोह में उपस्थित जनों को पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज अहमद ने भी संबोधित किया, आभार ओकाफ सदर सलीम अब्बासी ने जताया, संचालन वसीम इरफानी ने किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिमजन, नौजवान युवा, नगर के प्रबुद्ध नागरिकगण, इस्लामिक स्कॉलर सहित एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles