यह जीत क्षेत्र के किसान भाईयों और प्रत्येक मतदाता की जीत होगी— आंजना
लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार किसान केसरी उदय लाल आंजना की जन दर्शन यात्रा सोमवार को दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत कपासन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं। कपासन क्षेत्र में भी आंजना को जनता का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दिया।

जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद देती है तो यह जीत मेरे हर किसान भाई की जीत होगी और सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता की जीत होगी। किसानों की समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। केन्द्र में भी आम जनता इंडिया महागठबंधन की सरकार बनाती है तो किसान भाईयों,महिलाओं युवा साथियों सहित हर वर्ग के कल्याण हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस गारंटी योजनाओं को लागू किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग को भी इन गारंटी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलवाया जाएगा।

पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जन दर्शन यात्रा के कपासन में दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने कपासन विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंहपुर, लांगच, अड़ाना, डिंडोली, सोमरवालो का खेड़ा, धमाना, दोवनी, बामनिया भट्टो का, तुर्किया खुर्द, हिंगोरिया, निम्बाहेड़ा गोरा जी का, बालारडा, पांडोली, छापरी में देवतुल्य जनता से मिलें और किसान राज लाने के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने की अपील की। इस बड़ी संख्या में उपस्थित आम मतदाताओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि चुनाव में किसान पुत्र उदय लाल आंजना को भारी मतों से विजय श्री दिलाकर दिल्ली अवश्य भेजना ताकि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो और विकास के नए नए आयाम स्थापित हों।
चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरू लाल चौधरी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना की जनदर्शन यात्रा निरंतर जारी है आंजना प्रतिदिन लोकसभा क्षेत्र के समस्त विधानभा क्षेत्रों में दौरा कर जनसंपर्क कर जनता से आत्मीय मुलाकात कर रहे हैं समस्त आठों विधानसभा क्षेत्र में किसान पुत्र उदय लाल आंजना को आम जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में बदलाव सुनिश्चित है। क्षेत्र की बागडोर जनता किसान नेता आंजना को सौंपने वाली हैं।

जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरू लाल चौधरी सहित कपासन विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यगण, विभिन्न गांवों के सरपंचगण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।


