15 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने हँसी के ठहाकों से पूरा पांडाल गुंजाया

निंबाहेड़ा : नगर पालिका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरे मेले में गुरुवार रात्रि को प्रशासनिक व पालिका के अधिकारीयों,कर्मचारियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।दीप इवेंट इंदौर द्वारा आयोजित रंगारंग आर्केस्टा प्रोग्राम में लाफ्टर चैलेंज फेम मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने अपने प्रचलित अंदाज में दर्शकों को हंसा हंसा कर पूरा पांडाल गुंजायमान किया।इससे पूर्व गुलाबी नगरी जयपुर से आए मशहूर राजस्थानी गायक रेपरिया बालम ने लाइव बैंड के साथ “राजस्थान मारो राजस्थान”,”वेलकम थारो म्हारे देश पधारो” सहित कई मेवाड़ी एवं देश भक्ति के गीतों की अपनी मधुर आवाज में श्रेष्ठ प्रस्तुति देकर दर्शकों को प्रफुल्लित किया। तत्पश्चात मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी की बाईक पर बैठकर धमाकेदार एंट्री हुई भारी तादाद में उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपने पसंदीदा कलाकार का जोरदार स्वागत किया। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं पालिकाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद सहित पार्षदगण व गणमान्य नागरिकों ने भी दर्शक दीर्घा में बैठकर कार्यक्रम का आनंद लिया और कलाकारों की हौसला अफजाई की।

अपनी परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले अहसान कुरैशी ने दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि नवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय दशहरे मेले के उत्सव में मुझ जैसे एक मुस्लिम कवि को आमंत्रित करके आयोजकों ने दर्शा दिया कि यह है सच्चा हिंदुस्तान और ये है हिंदुस्तान के सच्चे प्रेमी। कुरैशी ने शुरुआत में अपने प्रचलित अंदाज में व्यंगात्मक काव्य शुरू किया अपने फेमस अंदाज में काफी शुरू करने का कारण उन्होंने बताया कि आजकल मेरे डुप्लीकेट भी बहुत घूम रहे हैं मैं ही असली वाला एहसान कुरैशी हूं यही बताने के लिए मैं अपने फेमस अंदाज में सुना रहा हूं और मैं अपनी ड्रेस भी वही पहन कर आया हूं जो मेने फोटो में पहन रखी थी इस पर उपस्थित सभी दर्शक खिलखिला कर हंस पड़े। कुरैशी ने एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले सुना कर एवं व्यंग्य कर दर्शकों से खचाखच भरे हुए तीनों पांडालों खूब हँसी के ठहाके लगवाए। उन्होंने दर्शक दीर्घा के तीनों पांडालों में जाकर वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,महिलाओं एवं बच्चों के साथ खूब हंसी मजाक किया। उनके मुंह से निकलने वाले हर शब्द दर्शकों को हंसा रहे थे।कार्यक्रम में अन्य कलाकार रियाज ने अमिताभ बच्चन,संजीव कुमार, प्राण, प्रेम चोपड़ा,शाहरुख खान धर्मेंद्र, सन्नी देओल सहित बॉलीवुड के मशहूर 50 कलाकारों की हुबहू आवाज निकाल कर दर्शकों को रोमांचित किया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा कई डांस की प्रस्तुतियां देकर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित श्रोताओं का मनोरंजन किया गया।

रामलीला में महर्षि विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को लेकर पहुंचे जनकपुरी

दशहरा मेले के अंतर्गत रामलीला मंच पर आयोजित रामलीला के पंचम दिवस पर वैदिक मंत्रोच्चार से एस डी एम रमेश सीरवी,एसीजीएम मनीष जोशी,एसीजीएम विकास जी,एमजीएम रेणुजी मोटवानी ,तहसीलदार आर एम पाण्डे,अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल एवं नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा पूजा अर्चना कर गुरूवार रात्रि को राम लीला का शुभारभ किया।महर्षि विश्वामित्र राम लक्ष्मण के साथ गंगा किनारे पुजा पाठ किया पंडितों से वंस बचावली सुनी विश्वामित्र के आगमन की सूचना राजा जनक को मंत्रियों द्वारा दी गई राजा जनक स्वम स्वागत के लिए गए जनक पूरी में यज्ञ महोत्सव में कई राज्यो के राजा महाराजा मिथला में आये पूरे जनकपुरी में मेला सा हो गया पूरे जनकपुरी के वासी स्वागत गीत गा रहे है।राम और लक्षण जनक पूरी भृमण करते है राम लक्ष्मण को देख कर पूरे मिथिला वासी बहुत खुश होते है। प्रारम्भ में पधारे हुए समस्त अतिथियों का अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार द्वारा पगड़ी व ओपरणा पहना कर स्वागत किया गया। अंत में राधे कृष्ण म्यूजिक फेस्टिवल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

शनिवार रात्रि को आयोजित होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन

नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरे मेले में शनिवार को रात्रि 8:00 बजे मीरा रंगमैच पर वण्डर सीमेंट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें प्रसिद्ध कवि कपि बुद्धिप्रकाश दाधीच, जगदीश सोलंकी, अंजुम रहबर, आशीष अनल ,भुवन मोहिनी, संयम श्रीवास्तव, सुनिल व्यास, दीपक पारीख, रमेश शर्मा, गोपाल धुरंधर,मनोज गुर्जर बेहतरीन काव्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles