आंजना ने विजेता टीम कों ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
निम्बाहेड़ा : निंबाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतखंडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 13.09.2023 से 15.09.2023 तक ब्लाॅक स्तरीय (निम्बाहेड़ा) कब्बड्ड़ी प्रतियोगिता 2023 का समापन समारोह शुक्रवार को राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुई। प्रतियोगिता में बलवंत जाट, रामकिशन चौधरी एवं जुगल किशोर धाकड़ विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रधान आंजना ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों से परिचय प्राप्त करवाकर प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ करवाया। फाइनल में विजय प्राप्त करने वाली टीमों के खिलाड़ियों कों ट्राफी प्रशस्ती पत्र प्रदान कर खिलाड़ियों कों सम्मानित किया।
समापन प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कुलदीप चौधरी ने बताया कीं 17 वर्ष में सतखंडा प्रथम, मरजीवी द्वितीय व 19 वर्ष में जावदा प्रथम व सतखंडा द्वितीय रहे।
इस अवसर पर रतनलाल डांगी, प्रितेश जैन, धर्मेंद्र लक्सकार, मांगीलाल डांगी, भेरूलाल डांगी, नानालाल डांगी, प्रकाश डांगी, देवीलाल माली, हीरालाल माली, सिद्धार्थ साहू, हाफिज खान, ग्यास खान, राजमल मेघवाल, सनवर खान, असलम खान, करण सिंह सिंघवी, कैलाश चंद्र शर्मा, गणेशलाल शर्मा, बंशीलाल प्रजापत, बद्रीलाल प्रजापत, मिठुलाल डांगी, डालचाद डांगी, शंकर लाल डांगी, देवीलाल बंजारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम कीं अध्यक्षता प्रधानाचार्य संगीता जैन ने कीं एवं संचालन दीपक भट्ट ने किया।