निंबाहेड़ा : चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी नेता उदयलाल आंजना शुक्रवार 29 मार्च को बेगू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आंजना शुक्रवार को बेगूं विधानसभा क्षेत्र के गांव बिछोर, तेजपुर, खेड़ी, माधोपुर, नन्दवाई, अनोपपुरा, मंडावरी, मेघपूरा, डोराई, दोलतपुरा, सेमलिया, धामंचा, कल्याणपुरा, चेची, रामपुरिया, गोविंदपुरा, रायता, आवंलहेड़ा, ठुकराई, सामरिया, सुवाणिया, काटुंदा, जयनगर में जन सम्पर्क कर आम मतदाताओं से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव में समर्थन की अपील करेंगे।
इस दौरान आंजना भगवान श्री गणेश जी मंदिर और जोगणिया माता जी के मंदिर में दर्शन करके लोकसभा चुनाव में सफल होने का आशीर्वाद भी लेंगे। जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।


