-3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे मशहूर पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम का आयोजन

निम्बाहेड़ा : मशहूर पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की 43वी पुण्यतिथि पर नगर पालिका निंबाहेड़ा और स्वराग म्यूजिकल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम रफी के नाम का आयोजन 31 जुलाई को वंडर सीमेंट टाउन हाल में किया गया। नगर में पहली बार वातानुकूलित ऑडिटोरियम आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में स्वर,संगीत और सुर ने समा बांध दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना एवं अन्य अतिथियों द्वारा रफी साब की छवि पर माल्यार्पण कर हुआ।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंच से सभी लोगो को संबोधित करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया की वे किस तरह रेडियो पर रफी साहब के नगमों को सुनते थे। आदरणीय मंत्री जी ने बार बार देखो हजार बार देखो गीत को गाकर माहोल को संगीतमय कर दिया। कार्यक्रम में स्वराग म्यूजिकल ग्रुप के 20 से अधिक कलाकारों ने मोहम्मद रफ़ी के 50 से अधिक नगमों को गाकर स्वरांजली अर्पित करी। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे बालक योग गुरु अर्हम जेतावत के शंखनाद से हुआ। दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के पश्चात स्वराग़ ग्रुप के सदस्यो ने ईश वंदना प्रस्तुत करी।

उक्त कार्यक्रम में स्वराग ग्रुप के रमेश जांगिड़ ने आया रे खिलौने वाला खेल खिलौने लेके आया रे, विमल जेतावत ने जाने वाले जरा मुड़ के देखो, अखिलेश ठाकुर ने गुलाबी आंखें जो तेरी, दीपेश जांगिड़ ने तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे, दीपक वर्मा ने कव्वाली पर्दा है पर्दा, विजय मीणा ने एहसान तेरा होगा मुझ पर, मनीष जांगिड़ ने बड़ी देर भई नंदलाला, तुषार – प्रिया ने यूं ही तुम मुझसे बात करती हो, चंदा – कपिल ने वादा करले साजना, कैलाश तोलंबिया ने बहारो फूल बरसाओ, संदीप टेलर ने तेरे नाम का दीवाना, विकास जैन ने एक ना एक दिन की कहानी बनेगी, राकेश कुमावत में वादियां मेरा दामन, संजय सिंह ने आज मौसम बड़ा बेईमान है, राकेश गुप्ता ने तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, नन्हे बालक शशांक मालवीय ने क्या हुआ तेरा वादा, आशा – दीपेश की जोड़ी ने जन्म जन्म का साथ हे आदि रफी साहब के अनेक नगमों को गाकर कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया। वही रवि पानुसा ने बांसुरी वादन के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

अर्ध रात्रि तक चले इस कार्यक्रम में रफी साहब की मशहूर गीतों पर सभी अतिथि और श्रोता गण झूम उठे।

सोमवार देर रात तक चले इस कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रमेश चंद्र शिरवी, पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरेशी, पार्षद शमशु कमर, एकता सोनी, शबाना खान, रोमी पोरवाल, जावेद खान, नितेश लोट, नीलोफर मेव, फिरदौस बी, सिसोदिया ऑटोमोबाइल चित्तौड़ से अतुल सिसोदिया, पूर्व चेयरमैन भूमि विकास बैंक चित्तौड़गढ़ से अनिल सिसोदिया, ब्रम्हाकुमारी से शिवली बहन, आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन से सुनील ढिलीवाल और उनकी टीम, विक्रम आंजना, सरगम ग्रुप निंबाहेड़ा के सदस्य, महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य डॉक्टर कमल नाहर, उदय श्याम मित्र मंडल के सदस्य आदि अनेक संगठनों के सदस्य, निंबाहेड़ा के संगीत प्रेमी , गणमान्य नागरिक सपरिवार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा के रूप में सुरभारती म्यूजिकल ग्रुप नीमच के सदस्यों ने स्वर लहरियां रफी साहब के विभिन्न गीतों पर प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।


कार्यक्रम का संचालन स्वराग ग्रुप के अखिलेश ठाकुर और कपिल उपाध्याय ने किया। स्वराग ग्रुप के सदस्यो ने नगर पालिका निंबाहेड़ा का इस सुंदर कार्यक्रम को आयोजित करवाने हेतु आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में अमृत फाइनेंस के मनोज मेनारिया और द फूड स्टेशन के स्कंध तंबोली का सहयोग रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles