निम्बाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां स्थानीय डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में बुधवार को निःशुल्क शिविर कैंप आयोजित किया गया। उक्त निशुल्क शिविर में नव प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में शिविर के प्रति उत्साह देखने कों मिल रहा है। निशुल्क शिविर के पहले दिन लगभग 72 विद्यार्थियों ने अपने फॉर्म भरे । महाविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विधार्थियो ने प्रवेश संबधित अपने अपने कार्य करवाये।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी ने बनाया की विद्यार्थियों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए एन एस यू आई परिवार निम्बाहेड़ा द्वारा विद्यार्थी सहायता केंद्र स्थापित किया गया है जहां प्रवेश फार्म भरने से लेकर सभी सुविधाए निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

इस अवसर पर दीपक धाकड़, भंवर सिंह शक्तावत, नवरतन प्रजापत, सूरज मीणा समरथ रेगर, राघव लड्ढा, विपिन आंजना, सुनील रेगर, विनीत आंजना,समीर मीणा, जसवंत मीणा, राहुल गवारिया, रोशन कुमावत, ब्रिजेश धाकड़, दिनेश गायरी सहित बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे।


