निंबाहेड़ा में यहां किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल द्वारा किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ के सदस्यों के लिए रविवार को एक दिवसीय पिकनिक पार्टी (यात्रा) का आयोजन किया गया
निंबाहेड़ा : किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल द्वारा आयोजित एक दिवसीय उदयपुर पिकनिक पार्टी (यात्रा ) पहली बार तीन बसों द्वारा लगभग 150 की संख्या बल मे निंबाहेड़ा से यात्रा प्रारम्भ होकर श्री साँवरियाजी मन्दिर पहुंची वहां पर मंदिर मण्डल द्वारा किराणा व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व उनके संघ सदस्यों का ऊपरना ओढाकर स्वागत किया प्रशाद दिया भेंट किया गया तदपश्चात सभी सदस्य दर्शन करते हुए बसों मे गाते, आंनद लेते हुवे उदयपुर मारवल वाटर पार्क पहुचे वहां पर अध्यक्ष अग्रवाल द्वारा नास्ते व खाने की उचित माकूल व्यवस्था की गई वहां सभी द्वारा खूब मौज मस्ती व पानी मे नहाने, वाटरपार्क की स्लाइड़ो, रेन डांस, वेव पूल,सामूहिक नृत्य का आनंद लिया सभी ने “हमारा अध्यक्ष कैसा हो आशीष अग्रवाल जैसा हो ” के खूब नारे लगाए फिर वहां के सबसे बड़े सेलिब्रेशन मॉल का लुफ्त लेकर वापसी मे नारायणपुरा टोल पर रात्रि भोजन कर सुखद यात्रा का केक काट अध्यक्ष अग्रवाल के नेतृत्व मे ऐतिहासिक एक दिवसीय यात्रा पूर्ण की गई।

ज्ञातव्य रहे कि पिछले एक वर्ष मे अध्यक्ष आशीष अग्रवाल की कुशल कार्यशेली व उनके नेतृत्व मे व्यापार संघ नगर मे सभी कार्यकमों में अग्रणी होकर संघ अपनी भागीदारी निभा रहा है अध्यक्ष अग्रवाल द्वारा सभी को साथ लेकर चलने से व्यापार संघ मजबूत होकर संघ सदस्यों के जीवन स्तर को सुखमय बनाने का प्रयास किया जो की सभी के सामने है, अग्रवाल ने बताया की वे आगे भी इसी तरह व्यापार हितो व उनकी सुरक्षा लिए कार्य करते रहेंगे तथा नगर मे किराणा एसोसिएशन के नाम को और बुलंदियों पर पहुचायेंगे।



