निंबाहेड़ा, 08 मार्च 2025
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत बाड़ी में स्थित नवग्रह श्री शनिदेव मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
शनिदेव से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की प्रार्थना
शनिवार सुबह पूर्व मंत्री आंजना श्री शनिदेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
स्व. नंदू बाई एवं स्व. कुंकी बाई की स्मृति में वाटर कूलर स्थापित
मंदिर परिसर में स्वर्गीय नंदू बाई पत्नी चंपालाल जी गुर्जर एवं स्वर्गीय कुंकी बाई पत्नी घीसुलाल जी गुर्जर निवासी सरथल की पुण्य स्मृति में उनके परिजनों द्वारा भेंट किए गए वाटर कूलर का उद्घाटन पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने गुर्जर परिवार की इस पुनीत पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और जरूरतमंदों को लाभ मिलता है।
ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत
मंदिर परिसर में पूर्व मंत्री आंजना का ग्रामवासियों एवं गुर्जर समाजजनों द्वारा माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया गया।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना, जीएसएस अध्यक्ष बापूलाल जाट, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आज़ाद बापू, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, टाई सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, ग्राम पंचायत अरनिया जोशी सरपंच गजेंद्र पालीवाल, कालूराम गुर्जर, परसराम जाट, चतर्भुज मीणा, सोनू अहीर, ओंकारलाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर, शांति बाई गुर्जर एवं संतोष बाई गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
शनिदेव मंदिर मंडल समिति अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उपाध्यक्ष उदयराम गुर्जर, सदस्य पर्वत आंजना, बंशीलाल कुमावत, बद्रीलाल सेन, सागर गुर्जर मकनपुरा, राकेश कुमावत एवं राजेश कुमावत समेत कई गणमान्यजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।