12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना करेंगें निंबाहेड़ा क्षेत्र की स्कूली प्रतिभाओं को सम्मानित

रजा एज्युकेशन द्वारा 11 अगस्त रविवार को आयोजित होगा माइनॉरिटी के बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां दिनांक 30 जुलाई 2024 मंगलवार को रजा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि निंबाहेड़ा क्षेत्र के माइनॉरिटी वर्ग में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा के बच्चे व ग्रेजुएशन एवं डिग्री डिप्लोमा सहित अन्य हायर एजुकेशन के स्टूडेंट जिन्होंने अपना रिजल्ट 70% से ऊपर बनाया है रजा एजुकेशन ऐसे बच्चों को निंबाहेड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मनित करेगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रजा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक ने बताया कि 11 अगस्त 2024 रविवार को स्थानीय मेव जमात खाना निंबाहेड़ा में प्रातः 9:00 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना होंगे एवं जयपुर किशनपोल से विधायक एवं राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी बतौर अध्यक्ष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शाने–शहर, रोनके–शहर और मैकश अजमेरी उर्दू अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। मोहम्मद फारूक ने निंबाहेड़ा क्षेत्र के समस्त माइनॉरिटी वर्ग से गुजारिश कि है कि उक्त कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों की होंसला अफजाई करें। कार्यक्रम में बाहर से भी बेहतरीन एजुकेशन एक्सपर्ट तशरीफ ला रहे हैं। उन्होंने गुजारिश की है कि जिन बच्चों को सम्मानित किया जाना है वह अपने परिजनों के साथ में कार्यक्रम में शिरकत करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles