13 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना के नेतृत्व में राज्य सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कलप्रदर्शन पश्चात राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन

निंबाहेड़ा : पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान की भाजपा सरकार के कुप्रबंधन एवं विभिन्न अन्य ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में कल शुक्रवार को निंबाहेड़ा उपखंड कार्यालय पर कांग्रेसजन विरोध प्रदर्शन करेंगे।


भाजपा सरकार के कुप्रबंधन से प्रदेश में उत्पन्न हुआ बिजली एवं पेयजल संकट, बढ़ती बिजली की दरों, बढ़ती अपराधिक घटनाओं सहित बढ़ते सामाजिक, धार्मिक एवं जातीय वैमनस्य के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में कल दिनांक 02 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 10:30 निंबाहेड़ा उपखंड कार्यालय(SDM कोर्ट) पर कांग्रेसजन एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, उक्त विरोध प्रदर्शन के पश्चात उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।


निंबाहेड़ा ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों, समस्त अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीयों, गणमान्यजनों, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आमजन से निवेदन है की आप सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में कल शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे निम्बाहेड़ा के उपखंड कार्यालय पर आवश्यक रूप से पधारकर उक्त विरोध प्रदर्शन में अपनी आवाज बुलंद करें, ताकि आमजन की आवाज भाजपा की बहरी एवं दिशाहीन सरकार तक पहुंचे और प्रदेशवासियों को राहत प्रदान हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles