निंबाहेड़ा : राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सानिध्य एवं उपस्थिति में मंगलवार को निंबाहेड़ा ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर जन्म जयंती मनाई गई।
निंबाहेड़ा में यहां बस स्टेंड के पास,इन्दिरा कॉलोनी चौराहा पर मंगलवार सुबह 11:00 बजे पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने स्व.इन्दिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण, नमन एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी द्वारा देश के लिए दिए गए त्याग,बलिदान और योगदान का स्मरण किया एवं उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां प्राप्त की। उन्हें 1972 में भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया साथ ही विदेशों में भी कई कई सम्मान प्राप्त किए। उनकी उपलब्धियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली इंदिरा गांधी जी हमेशा हमेशा अमर रहेंगी। हम सबको उनके बिरला व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। जन्म जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस जनों द्वारा “इंदिरा गांधी अमर रहे” के गगन भेदी नारे भी लगाए गए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला पेंशनर समाज उपाध्यक्ष प्रबोध चंद्र शर्मा, नगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनीता पारख, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं पार्षद राजेश जैन, पार्षद रोमी पोरवाल, शमशु कमर, मुफीद खान, पूर्व पार्षद बिहारी लाल सोलंकी, हाजी मोहम्मद ईशहार, शांति लाल लाडना, उदय राम पहाड़िया,नीलू शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागोरी, नगर किराना एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जय सिंह मीणा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव राजेश अस्तोलिया, युवा कांग्रेस जिला सचिव बंसी लाल मीणा, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, रमेश तोतला, गोविंद गग्गड़, ब्लॉक युवा कांग्रेस सचिव विकास धाकड़, रतन लाल अहीर, हाजी कल्लू बा, सन्नू मियां, अब्दुल्ला खान, रशीद खान, श्रवण आंजना, शराफत पठान, मोहम्मद सईद एवं मुन्नी देवी, लक्ष्मी सोलंकी, सलमा खान, आशा देवी लाडना, सुधा राव, सुधा जायसवाल, विंध्या देवी, उषा साहू, कंकू नाहर, शबनम मेव, सुशीला वच्छानी, निर्मला देवी, हितेश माहेश्वरी, रफीक खान, इफ्तेखार अहमद, कालू घोसी, परवेज़ खान, आशुतोष टांक, राहुल सुथार, शरीफ मंसूरी, रशीद दरबार, राकेश लाडना, मुराद खान, बंशीलाल कुमावत, शम्सी खान बख्शी, मोहम्मद अली मंसूरी, दिलखुश मीणा, राजेश गुसर, इदरीस गौरी, अंकित खटीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण, गणमान्यजन उपस्थित थे।