-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा दी गई नर्सिंग कॉलेज की सौगात उतरी जमीन पर

निम्बाहेड़ा : निम्बाहेड़ा क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाओ में सुधार एवं युवाओं को क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से स्वीकृति नर्सिंग कॉलेज का संचालन हुआ प्रारंभ ।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया की निम्बाहेड़ा क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाओ में सुधार एवं युवाओं को क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निम्बाहेड़ा आगमन पर नर्सिंग कॉलेज की मांग की थी जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023 में दी गई थी। नवीन कॉलेज भवन के निर्माण हेतु भूमि चयन एवं प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति पूर्व में जारी हों चुकी थी एवं भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। नवीन भवन का निर्माण पूर्ण होने तक अस्थाई रूप से कॉलेज के संचालन हेतु नगर में सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के पीछे भवन का चयन किया गया था।

सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण होने पर अक्तूबर 2023 में कॉलेज के संचालन हेतु स्वीकृति जारी हो गई थी परंतु आचार संहिता लग जाने के कारण संचालन शुरू नही हो पाया, आचार संहिता खत्म के पश्चात राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष सेमेस्टर की क्लासेज सोमवार से हुई शुरू। नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश बाबेल ने बताया की निम्बाहेड़ा नर्सिंग कॉलेज में राजस्थान सरकार द्वारा 60 सीटे आवंटित की गई है जिसमे 56 विद्यार्थियों ने अपना प्रवेश निश्चित करवाया था। उक्त बीएससी नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु 4 प्रोफेसर्स की नियुक्ति की गई है।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रयासों से निंबाहेड़ा को मिली सौगात के जमीन पर उतरने पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों एवं विद्यार्थियों ने पूर्व मंत्री आंजना एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles