-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में बह रही विकास की गंगा: सांसद चौधरी

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पाली लोकसभा के 456.10 करोड़ के योजनाओं एवं कार्याें की रखी वर्चुअल आधारशिला व किया लोकार्पण, सांसद ने पाली-मारवाड़ एवं सोमेसर रेलवे स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रमों लिया भाग

पाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर की 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पाली जिले के 4 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इसके अलावा पाली संसदीय क्षेत्र के 3 रेलवे ओवर ब्रिज व 1 अंडरपास का भी लोकार्पण किया। इन सभी कार्यों के लिए पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी हमेशा से ही प्रयासरत रहे। उनके अथक प्रयासों से करीबन 456.10 करोड़ के लागत वाली इन सौगातों से पाली संसदीय क्षेत्र के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा और आमजन को आवागमन की दृष्टि से बड़ा ही लाभ मिलेगा।


सांसद चौधरी ने पाली-मारवाड़ और सोमेसर रेलवे स्टेशनों पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, प्रबुद्ध नागरिकगणों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों के संग देखा व सुना। इन कार्यक्रमों में सांसद ने कहा कि गत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में विकास की गंगा बह रही है। मोदी सरकार ने पाली लोकसभा जैसे विकास से अछूते क्षेत्र को भी रेलवे विकास के लिए 10 सालों में ही अनगनित परियोजनाओं, योजनाओं एवं कार्यों से विकसित करवा दिया है, जितना पिछली सरकारें 70 साल में नहीं दे पाती पाई थी। उन्होंने कहा कि पाली संसदीय क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी में आगे बढ़ाने का श्रेय केंद्र की मोदी सरकार को जाता है। पुनर्विकास योजनाओं के शिलान्यास के बाद इन सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी। पाली जिला चूंकि अपने रणमीय एवं प्रसिद्ध स्थलों के कारण पर्यटन क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है। ऐसे में इन कायाकल्प रेलवे स्टेशनों के साथ ही सुगम आवागन से देश एवं विदेशों से आने वाले पयर्टकों के कारण पुनर्विकास काफी सार्थक सिद्ध होने वाला है। सांसद चौधरी ने कहा कि आज हमारा भारत आर्थिक, भू-राजनीतिक, सामाजिक विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व रूप से सशक्त हुआ है।

अधोसंरचनात्मक विकास हो या स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, शहरी विकास हो या ग्रामीण क्षेत्रों का सशक्तीकरण, हर क्षेत्र में विकास के सुनियोजित कार्य से देश का कायाकल्प हो रहा है। वह दिन अब दूर नहीं जब प्रधानमंत्री मोदी के दूरगामी नीतियों एवं क्रांतिकारी निर्णयों से भारत विश्वगुरु बनेगा। सांसद ने इन सभी सौगातों के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रेल मंत्री के प्रति अपना गहरा आभार प्रकट किया। स्टेशनों के शिलान्यास के अलावा आरओबी संख्या 75 रानी-खिमेल सेक्शन, 53 सोजत रोड़ व 74 रानी-जवाली सेक्शन का लोकार्पण होगा। इन सभी पर क्रमशः 35.59, 25.78 व 25.42 करोड़ की राशि खर्च हुई है। इसके अलावा सांसद चौधरी ने पंचायत समिति रानी में स्थित इटंदरा-मेड़तियान ग्राम में समसा योजना के अन्तर्गत 460 लाख से निर्मित विद्यालय निर्माण एवं अपने 5 लाख की सांसद निधि कोष से नवनर्मित टीन शैड का भी लोकार्पण किया।

ये रहे मौजूद:

पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व विधायक ज्ञानचंद परख पाली संत सूरजन दास महाराज, पाली संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, डीआईजी ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, पाली प्रधान मोहनी देवी-पुखराज पटेल, ज़िला महामंत्री सुनील भंडारी, समाज सेवी भँवर किसान केसरी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पार्षद मूल सिंह भाटी, वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहन गौतम, नरपत दवे, जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी, गजेंद्र सिंह , मुकेश नाहर,पार्षद अशोक शर्मा, भंवरलाल,सुरेश गोस्वामी,रामकिशोर साबू, राजेन्द्र सुराणा,दिनेश पंवार,विकास बूंबकिया व विनय बंब सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी व आम नागरिक उपस्थित थे। वहीं सोमेसर रेलवे स्टेशन कार्यक्रम में स्थानीय विधायक केसाराम चौधरी, भाजपा किसाना मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष खीमाराम धारिया, दिनेश, किरण दास वैष्णव, गिरधारी सिंह, किशोर सिंह राजपुरोहित उप प्रधान, हुकम सिंह, सरपंच भंवरलाल सीरवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles