पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से कांग्रेसजनों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का किया आत्मीय स्वागत अभिनंदन
निंबाहेड़ा, 25 मार्च 2025
राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की जयंती के अवसर पर मंगलवार को दोपहर में डाक बंगला रोड पर स्थित दशोरा चौक पर भव्य शोभायात्रा एवं कलश महोत्सव का कांग्रेसजनों द्वारा पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
निंबाहेड़ा में समस्त घाणावार तेली समाज, युवा शक्ति संगठन एवं महिला मंडल द्वारा तेली समाज की श्रीकृष्ण भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं कलश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
शोभायात्रा के स्वागत अभिनंदन के क्रम में डाक बंगला रोड पर स्थित दशोरा चौक पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से नगर पालिका निंबाहेड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा एवं चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरन आंजना ने शोभायात्रा के रथ में विराजित भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा उपस्थित सभी घाणावार तेली समाज जनों को भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
शोभायात्रा के स्वागत अभिनंदन के अवसर पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल, ज़िला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख एवं ज़िला कांग्रेस कमेटी महासचिव मनोहर सिंह मीणा, पालिका के निवर्तमान पार्षद ओम शर्मा, राजेश सांड, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, माणक साहू, मुकेश मेघवाल, रमेश तेली, ओम लड्डा, एडवोकेट हरिप्रकाश तेली, मुकेश धाकड़, दुर्गेश्वर भराड़िया, रोहित राठौड़, सुरेश मीणा, रवि जाजपुरा, ललित पंचोली, प्रकाश जाट, विकास धाकड़, श्रवण आंजना, पृथ्वीराज मीणा, ललित टांक, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, विकास धाकड़ एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।