ग्रामवासियों ने अवेध कब्जे के रोकथाम के लिए सहकारिता मंत्री आंजना एवं उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
निम्बाहेड़ा : उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरड़ा के भाजपा समर्थित सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि एवं सरपंच पुत्र द्वारा गोठड़ा गांव की चरनोट भूमि पर अवेध तरिके से किया जा रहे कब्जे के रोकथाम को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में बरड़ा पंचायत वासियों द्वारा पेच एरिया स्थित विधायक कार्यालय पर पहुचकर अवेध अतिक्रमण के रोकथाम को लेकर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नाम नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना को ज्ञापन सौपा। तत्पश्चात उपस्थित बरड़ा ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को उक्त विषय में उचित कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के इस अवसर पर गिरधारीलाल गुर्जर, बाबुलाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर, बाबुलाल गायरी, श्यामलाल नायक, कन्हैयलाल वैष्णव, नारायणलाल गायरी, गोवर्धनलाल गुर्जर, उकारलाल गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, डालचंद गायरी, प्रकाश वैष्णव ,गौरीशंकर गुर्जर, बाबुलाल गुर्जर, सुरेश गायरी, बाबुलाल बलाई, लाभचंद बलाई, गोपाल गायरी, डालचंद, चम्पालाल गायरी, लोकेश गुर्जर, दिपक गायरी, पारसमल गुर्जर, उकार गायरी, देवराज गुर्जर, श्रीलाल गायरी, सांगर गुर्जर, कालु गुर्जर, अनिल गायरी, भरत गायरी, भरत गायरी, परतु गायरी, चम्पालाल गायरी, जगदीश गायरी, तुलसीराम जी गायरी, दिनेश नायक, बबलू गायरी, किशन गायरी, लक्ष्मण गायरी, मोडीराम गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, शम्भूलाल गायरी, दशरथ गुर्जर, ऊंकार गुर्जर, रमेश गुर्जर, मनोहर गुर्जर, देवीलाल गायरी, पप्पु गायरी, नितेश गुर्जर, हीरालाल गायरी, विजेश दास, बालमुकुन्द वैष्णव, घीसालाल रेगर, गौरीलाल गुर्जर, उकारलाल गायरी, भरत कुमार गायरी, अनिल कुमार गायरी, बाबुलाल गायरी, शम्भुलाल गायरी, प्रकाश महाराज, बाबुलाल गुर्जर, हरिप्रकाश तेली, सागरमल गुर्जर, जगदीशचंद्र, शम्भुलाल गायरी, भैरूलाल गायरी, भैरूलाल गुर्जर, अमृतराम जटिया, रमेश जाट, गिरधारीलाल गायरी, भैरूलाल गुर्जर, गेहरीलाल रेगर, श्यामलाल गायरी, पवन गुर्जर, रोहित राठौड़ सहित बड़ी संख्या बरड़ा पंचायत वासी उपस्थित थे।