16 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

मारवाडी भाम्भी समाज के सम्माजजनों ने मंत्री आंजना का जताया आत्मीय आभार

निम्बाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां मारवाड़ी भाम्भी सेवा संस्थान(भांभी समाज) के उदेश्ययो कीं पूर्ति हेतु रियायती दर पर नगरपालिका क्षेत्र के वसुंधरा विहार आवासीय योजना में छात्रावास भवन के निर्माण हेतु भूमि आवंटन कीं स्वीकृति प्रदान करने पर भाम्भी समाज के पदाधिकारियों, गणमान्यजनों एवं समाजजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बाजारों में रैली निकालकर ढ़ोल नागाड़ो के साथ रविवार कों पैच एरिया स्थित माननीय विधायक कार्यालय पहुंचकर राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब का आत्मीय आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, नगर अध्यक्ष एवं पार्षद बंशीलाल राईवाल, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी एवं जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख का साफा बाँधकर, माल्यार्पण कर एवं मुँह मीठा करवाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंत्री आंजना ने भाम्भी समाज के सम्माजजनों कों बधाई और सुभकामनाये दी।

ज्ञातव्य हो कीं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कि अनुशंसा पर नारायणी माता सेवा सस्थान(सेन समाज) एवं मारवाड़ी भाम्भी सेवा संस्थान(भांभी समाज) कों समाज के उदेश्ययो कीं पूर्ति हेतु रियायती दर पर नगरपालिका क्षेत्र के वसुंधरा विहार आवासीय योजना मैं छात्रावास भवन के निर्माण हेतु भूमि आवंटन कीं स्वीकृति राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है।

भाम्भी समाज के गणमान्यजनों ने कुछ समय पूर्व पैच एरिया स्थित माननीय विधायक कार्यालय पर सहकारिता मंत्री आंजना से भेट कर छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन कों लेकर निवेदन किया था। इसपर मंत्री आंजना ने नगरपालिका निंबाहेड़ा को प्रस्ताव तैयार करवा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये थे, इस क्रम मैं राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आज शुक्रवार कों मारवाड़ी भाम्भी सेवा संस्थान एवं नारायणी माता सेवा संस्थान कों नगर कीं वसुंधरा विहार आवासीय योजना क्षेत्र में छात्रावास भवन के निर्माण हेतु रियायती दर पर भूमि आवटन के आदेश जारी कर दिये। लंबे समाज से चली आ रही दोनों समाजो को महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए क्षेत्र के भाम्भी समाज एवं सेन समाज मैं खुशी कीं लहर व्याप्त हो गई, इस अतुलनीय सौगत के लिए भाम्भी समाज एवं सेन समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों ने राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा सहित निम्बाहेड़ा नगरपालिक बोर्ड का आत्मीय आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मारवाड़ी भांबी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मण भांबी सचिव पारस भाटी कोषाध्यक्ष महेंद्र पन्नूषा दल्ला राम जी बालूपार सोहन जी राजोला भोला राम पेमा राम चंपा लाल भुण्डा राम लोहिया मोहन जी पेमसिंह गुरा उदय राम किशोर भाटी किशन कटारिया पेमा राम खरची दुर्गा राम जी मानक भांबी सुरेश भांबी हरीश परिहार दिनेश दादालिया लक्की अरविंद भांबी, हेमाराम, नेमाराम गोदांशा राजू मकराना जीवन सेजू जगदीश मेघवाल वकील साहब सतीश पवार पारस भाटी महोहर बालूपात उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles