चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी किसान पुत्र उदय लाल आंजना ने शुक्रवार को जन दर्शन यात्रा के दौरान चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के मावली विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और लोकसभा चुनाव में आम जन से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की।
किसानों के हमदर्द कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना ने जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में जहां भी मैं जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम में जा रहा हूं देवतुल्य मतदाता बंधुओं से मिल रहा हूं वहां हर क्षेत्र में भाजपा सांसद सीपी जोशी की क्षेत्र के प्रति उदासीनता की चर्चा सुनाई देती है हर तबका इनके 10 वर्ष के कार्यकाल से परेशान हो चुका है महिलाओं,किसानों,युवाओं सहित किसी भी वर्ग को इस भाजपा राज में राहत नहीं मिली है। सभी वर्गों के हालात खराब है इसलिए चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता बंधुओं ने इन हालातों को बदलने की ठान ली है। आने वाली 26 अप्रैल को सभी वर्ग हाथ के निशान का बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय श्री दिलायेंगे। कांग्रेस पार्टी का हाथ सबके हालत बदलेगा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हुए सभी वर्गों में खुशहाली लेकर आएगा। आंजना के उदबोधन का ग्रामीणों ने ज़ोरदार तालियां बजाकर खुशी जाहिर करते हुए पूर्ण रूप से समर्थन दिया।
मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकप्रिय किसान केसरी उदय लाल आंजना ने शुक्रवार को मावली विश्वावसभा क्षेत्र के गांव, खेमपुर, आमली, गादोली, गोलवाड़ा, बासलिया, पलाना, घासा (विवाह सम्मेलन), सिंधु, भानसोल+जावड़, थामला+वारणी, बडियार, लोपडा+सकरोदा, लदानी, बासनी खुर्द, जेवाणा+फलीचड़ा, खरताणा, फतेहनगर सनवाड+मोरठ, चंगेड़ी, बडगांव, इंटाली में मतदाताबंधुओ से संवाद किया और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया।
उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने बताया कि पूरे देश में तानाशाही माहौल दिखाई दे रहा है आम जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। संविधान को बदलने का षडयंत्र रचा जा रहा है। पर इनके ये मंसूबे देश की जनता कामयाब नही होने देगी और इस लोकसभा चुनाव में समस्त देशवासी मिलकर एक साथ इस तानाशाही के विरोध में कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करके इंडिया महागठबंधन की सरकार बनाकर भाजपा का कुशासन समाप्त करेंगे।
जन दर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी, उदयपुर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी सहित मावली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यगण, विभिन्न गांवों के सरपंचगण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाताबंधु उपस्थित थे।


