निम्बाहेड़ा : निम्बाहेड़ा में यहा सरकारी बाग चौराहे पर मौला अली छड़ी अखाडा अवसर पर गुरुवार को छड़ी का अखाडा केली वाले बाबा साहब की दरगाह से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया छड़ी अखाड़ा प्रदर्शन कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना एवं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषंचद्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरेशी, पार्षद शमशु कमर, जावेद खान, रोमी पोरवाल, मुफीद मेव,नितेश लौठ, मण्डल अध्यक्ष आजाद बापू, सरपंच गजेंद्र पालीवाल ने भाग लेकर अखाड़ा में उपस्थितजनों का उत्साहवर्धन किया।

प्रारम्भ में उपप्रधान आंजना एवं अतिथियों अखाड़ा स्थल पहुचने पर मौला अली अखाड़ा कमेटीयों के सदर, उस्तादों,एवं कमेटी पदाधिकारियों द्वारा साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। अखाड़ा में आंजना ने लाठी एवं तलवार गुमाकर करतबों का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर इस अवसर पर अखाड़ा कमेटी के सदर लियाकत मेव ,छुट्टन भाई मेव, जाकिर खान ,हाजी अब्दुल्लाह खान, गुड्डा मेव, अमजद मेव, सलीम जई, वसीम मेव, मोहम्मद जुबेर गोरी वसीम खान, महबूब मेवा फरोश, रफीक मेवा फरोश, वहीद मेंव, सईद मेव, सोहेल मेव , इरफान मेव अकरम मेव शहजाद खान, यूसुफ खान उर्फ तूती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, छात्र नेता दीपक धाकड़,भवर सिंह शक्तावत,पूर्व एनएसयुआई नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, एनएसयुआई नगर उपाध्यक्ष राघव लडा, शाहरूख खान,कपिल मुलानी,मनीष माली, अवी मुलानी,मयंक चांवला, हितेश भराडिया,आदित्य पहाडिया, आशुतोष टांक,यश उपाध्याय,विकास धाकड एव उबेद खान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, युवा एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।


