निंबाहेड़ा, 08 मार्च 2025
जिला चिकित्सालय में किया महिला कर्मियों का सम्मान
निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृ शक्ति का सम्मान किया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय में अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में डॉ. महिमा पालीवाल, गायनिक वार्ड प्रभारी वीरबाला शर्मा, सर्जिकल वार्ड प्रभारी मंजु सेन, नर्सिंग ऑफिसर इंद्रा सेन, सविता योगी, ममता कुमावत, शालिनी सेन, सीता मेघवाल, समाजसेवी एकता सोनी, रक्तदान जागरूकता में सक्रिय सुनीता पारख और योग शिक्षिका श्यामा सोलंकी शामिल थीं।
महाविद्यालय में महिला खिलाड़ियों व शिक्षकों का सम्मान
राजकीय महाविद्यालय में भी महिला दिवस के तहत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मानित महिलाओं में डॉ. शिल्पा नागोरी (शिक्षा व NSS क्षेत्र), नीलम सेठी (शिक्षा व NSS संचालन), सीमा विजयवर्गी (महिला प्रकोष्ठ प्रभारी) और राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी खुशी मेनारिया, आरल गज्जर, पूनम शर्मा, निकिता अहीर, संजना अहीर का नाम शामिल है।
इसके अलावा, पॉवर लिफ्टिंग में नाम कमाने वाली सोनाली किर, लक्ष्मी गोरण, प्रियंका पवार, दिव्यांग शिक्षिका संगीता नायक, जुडो कराटे प्रशिक्षिका मेहविश खान और राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल खिलाड़ी योगिता शक्तावत को भी सम्मानित किया गया।
अन्य क्षेत्रों की महिलाओं को भी किया गया सम्मानित
शिक्षा और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें किरण तलेसरा (संस्कार वैली स्कूल की निदेशक), नीलम प्रजापति (शिक्षा में नवाचार), गुड्डी बाई वाल्मीकि (स्वच्छता प्रहरी) और श्वेता राठौड़ (ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में योगदान) शामिल हैं।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष रोहित जाजू, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक शुभम भीमावत समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।