-6.2 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

विद्यार्थी के साथ मारपीट के विरोध में युवा कांग्रेस-एनएसयूआई ने दिया महाविद्यालय में धरना, कॉलेज पर जड़ा ताला, काली पट्टी बांध जताया विरोध

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां शनिवार को महाविद्यालय में नियमित विद्यार्थी के साथ हुई मारपीट के विरोध में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई परिवार निंबाहेड़ा ने महाविद्यालय के गेट पर ताला लगा काली पट्टी बांध धरना प्रदर्शन किया एवं प्रशासन से अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत आंजना ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज के नियमित विद्यार्थी के साथ कुछ असामाजिक तत्व जिन पर पूर्व में ही संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं ने महाविद्यालय परिसर में ही लोहे के सरिया एवं पाइप से मारपीट की जिससे विद्यार्थी को गहरी चोटें लगी है।

विद्यार्थी द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई परंतु आज तक रिपोर्ट पर कार्रवाई न करते हुए एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई इसके विरोध में निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई परिवार द्वारा महाविद्यालय के गेट पर ताला लगा धरना प्रदर्शन किया गया एवं प्रशासन के सम्मुख तीन मांगे उठाई गई। हमारे धरने के फलस्वरुप निंबाहेड़ा कोतवाली थाना अधिकारी रामसुमेर मीणा जाप्ते सहित धरना स्तर पर पहुंचे और उपखंड अधिकारी विकास पंचोली से वार्ता करवाई। एसडीएम पंचोली एवं थानाधिकारी मीणा ने युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की तीनों मांगे मानते हुए धरना प्रदर्शन खत्म करने का निवेदन किया एवं अपराधियों पर दो दिन में सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ एवं रोमिल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को विद्यार्थी के साथ हुई मारपीट के विरोध में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने कॉलेज में धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के सम्मुख तीन मांगे उठाई जिसमें उक्त पीड़ित विद्यार्थी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज करने, अपराधियों को 2 दिन में गिरफ्तार करने एवं महाविद्यालय में स्थाई रूप से दो पुलिस कांस्टेबल अथवा होमगार्ड के जवान तैनात करने की मांगे प्रमुख थी, साथ ही महाविद्यालय प्रशासन से अपराधियों के विरुद्ध अलग से प्रकरण दर्ज करवाने की मांग भी उठाई गई। उपखंड अधिकारी सहित थाना अधिकारी ने हमारे सभी मांगे मानी जिसके फलस्वरुप हमने धरना समाप्त किया, धरना समाप्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले में सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा हम शुक्रवार के दिन जिला कलेक्ट्री पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद रविप्रकाश सोनी, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव यशपाल सिंह, पूर्व प्रदेश एनएसयूआई महासचिव रामकिशन चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, साजन सोनी, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिगेंद्रप्रताप सिंह, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट, ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष विक्रम अहीर, नगर अध्यक्ष रोहित जाजू, पार्षद नितेश लोट, राजेश जैन, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, युवा कांग्रेस नेता नितेश आंजना, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, चरणसिंह जाट, सुरेश मीणा, संजय उपाध्याय, विकास धाकड़, जुगल किशोर धाकड़, सरपंच गजेंद्र पालीवाल, बाबूलाल धाकड़, ईश्वरलाल मीणा, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, विक्रम आंजना, कालू आंजना, प्रदीप जाट, अभय बाफना, सत्यनारायण मेनारिया, यशवंत सेन, रणजीत सिंह बडौली, इंद्रमल धाकड़, अर्जुन नायक, अशोक डांगी, शुभम भीमावत, मुकेश जाट, अंकित जाट, शिवलाल जाट, रामलाल अहीर, यश मंगनानी, आशीष टांक, सुनील रेगर, समरत रेगर, राहुल सुथार, गणपत आंजना, राजेश अस्तोलिया, लोकेश धाकड़, देवीलाल कुमावत, जसपाल आंजना, हेमंत धाकड़, राकेश कुमावत, सोनू अहीर, कान्हा अहीर, विपिन आंजना, सिद्धार्थ साहू, हीरालाल माली, रामनारायण जाट, संजय धनगर, भरत धाकड़, मुकेश कुमावत, नटवर गहलोत, हेमंत चारण, ललित सालवी, भेरूलाल धाकड़, कंवरलाल रावत, प्रहलाद रावत, करण जाट, संजय साहू, दीपक रैगर, नितेश आंजना, अंकित आंजना, सुरेश जाट, अनिल प्रजापत, भंवरसिंह शक्तावत, सूरज मीणा, दीपक धाकड़, अर्पित आंजना, दिलखुश मीणा, आशुतोष टांक, नरेंद्र धाकड़, विनोद नाथ, कुंदन धाकड़, संजय धाकड़, संग्राम अहीर, मनीष धाकड़, रोहित राठौर, सौरभ टेलर, रोहित नायक, कैलाश रैगर, सुनील रैगर, यशवंत धाकड़, रतन मेघवाल, राहुल धाकड़, पवन लोहार, विष्णु धाकड़, पवन धाकड़, नारायण धाकड़, अभिषेक धाकड़, कन्हैयालाल मेघवाल, पुष्कर धाकड़, उबेद खान, शाहरुख खान, करण जीनगर, विनय पटेल, अनीश शारदा, जतिन शर्मा, प्रियांशु सोनी, हिमांशु सोनी, आयुष लुहाड़िया, मयंक चावला, अक्षय मुलानी, आयुष शर्मा, राघव लड्ढा, निलेश चौहान, आदित्य पहाड़िया, यश वीरवाल, मोहित राठौर, विक्की चोपड़ा, हितेश भराड़िया, राहुल गवारिया, शुभम सुथार, ललित श्रीमाली, रोशन कुमावत, ब्रिजेश धाकड़, दिनेश गायरी, संजय धनगर, दीपक मीणा, रोहित मीणा, सुरेन्द्र सिंह, समीर मीणा, अभिषेक मीणा, अजय मीणा, जसवंत मीणा, शुभम सुथार, सुनील रेगर, फरदीन खान, ललित श्रीमाली, धर्मेंद्र जाट, सौरभ, रवि नागरसी, शुभम आंजना, आदित्य जैन, उमेश मेघवाल, अनिल निनामा, सुनील जाट सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों, छात्र-छात्राओं ने उक्त धरने प्रदर्शन एवं महाविद्यालय बंद को अपना समर्थन दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles