पुणे : स्व. सोमाराम राठौड की जन्म जयंती पर शिविर में पुणे जिला रिटेल व्यापारी संघ के सर्व पदाधिकारी और उनके परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में आम जनमानस व युवाओ ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर मौजूद सचिन निवंगुणे, मंजुश्री खर्डेकर, श्याम देशपांडे, संदीप खर्डेकर ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। कोथरूड कर्वे रोड पर स्थित त्रिदल सभागृह में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन संदीप खर्डेकर, श्याम देशपांडे,सचिन निवंगुणे, अजित दादा सांगळे,अजय मारणे, दिनेश गेहलोत अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र राज्य रमेश ( सूर्या), चंदुलाल भायल, जसाराम के. राठौड, सुनील गेहलोत, रामलाल काग, चुन्नीलाल के सोलंकी, लक्ष्मण परिहार, हिरालाल राठौड, शशिकांत डांगी, संजय कुंजीर, सागर पायगुडे, मांगीलाल भायल, रवि सारुक, नवनाथ सोमसे, अजित चंगेडिया, संगीता सिंदरा, प्रियंका चौधरी ने किया।
इस मौके पर राठौड परिवार, संगठन व समाज के पदाधाकारियों ने अतिथियों का स्वागत कर व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस रक्तदान शिविर में ओमप्रकाश, मगराज राठी, भंवरलाल परिहार, मोहन सी. राठौड, शेषाराम सोलंकी, शेषाराम मुलेवा, जुगराज परिहार, मुलाराम काग, भंवरलाल शिवसेना, पुनम देवडा, वजाराम राठौड, चेनाराम सोयल, घीसाराम काग, हेमंत काग, रमेश परमार, नरेश गेहलोत, चतराराम सोमतरा, नेनाराम सोलंकी, जीवन राठौड, किशोर राठौड, अशोक राठौड, शांति राठौड रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के मौके पर अजित दादा सांगळे ने रक्तदान एक नई सोच के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्रित करने का यह कार्य अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगा। उन्होंने लोगों को निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने स्व. सोमाराम राठौड के जीवन काल में किये सामाजिक व शैक्षणिक कार्य को याद किया। पुणे रिटेल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील गेहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास हर जरूरतमंद को मिले रक्त। इसलिए पुणे जिला रिटेल व्यापारी संघ हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सचिन भाऊ निवंगुणे अध्यक्ष केट महाराष्ट्र राज्य ने कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने विचार एक नई सोच के प्रयासो की सराहना की। सूर्या सोशल फाउंडेशन रमेश चौधरी ने कहा रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं। डोनेट किए गए ब्लड को रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र राज्य के सचिव रामलाल काग ने स्व. सोमाराम राठौड को अपना सामाजिक गुरु कहते हुए कहा कि उनके भीतर ऐसा महामानव विराजमान था जिसके जेहन में सदा प्रेम,स्नेह व माधुर्य की रसधार प्रवाहित थी। चुन्नीलाल के. सोलंकी, कोषाध्यक्ष आईजी विद्यापीठ, जवाली ने कहा कि समाज रत्न स्व.सोमाराम राठौड़ हम सबके प्रेरणापुंज की तरह थे। वे हम सबके सच्चे साथी और मार्गदर्शक थे। उन्होंने अपने जीवन काल में 60 से अधिक बार रक्तदान किया, उन्ही की प्रेरणा से आज उनके जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रमेश, दिनेश कहा कि पुणे जिला रिटेल व्यापारी संघ धरातल पर कार्य कर रहा है और हम सभी जनहित के कार्यों में जुटे हुये है। अंतिम व्यक्ति की मद्द तक जारी रहेगा। इनमें पहली बार रक्तदान कर रहे युवाओ ने कहा कि उसे पहले भ्रम था कि रक्तदान से कमजोरी आती है लेकिन डॉक्टरों और ब्लड बैंक टीम ने उन्हें जागरूक किया । इस शिविर में दीनानाथ ब्लड बैंक से डाॅ. केतकर ने कहा कि एक रक्तदाता तीन लोगो को जीवनदान देता है इसलिए सभी हर तीन-चार महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करे, उन्होंने राठौड परिवार और पुणे जिला रिटेल व्यापारी संघ को इस महान कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने लिए श्रीमति कन्या स्वं. सोमाराम राठौड ने पुणे जिला रिटेल व्यापारी संघ, सभी रक्तदाता, आगंतुक मेहमानो और दीनानाथ ब्लड बैंक का आभार प्रकट किया ।


