मंगलवार को हुए आदर्श काॅलोनी वासियों से रूबरू! प्रदेश की प्रगति और खुशहाली के लिए की पूजा अर्चना !
निम्बाहेड़ा : सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का जनसम्पर्क अभियान निरन्तर जारी है इसी कड़ी में मंगलवार को प्रातः आंजना नगर के आदर्श काॅलोनी वासियों के बीच पहुंचे तथा वहां स्थित राधाकृष्ण मन्दिर में क्षेत्र एवं प्रदेश की प्रगति शान्ति एवं खुशहाली की कामना करते हुए पुजा अर्चना भी की इस अवसर पर राधाकृष्ण मन्दिर के अध्यक्ष रामगोपाल वैष्णव एवं मन्दिर कमेटी के सदस्यों ने सहकारिता मंत्री आंजना से राधा मंदिर परिसर में महिला स्नानघर निर्माण कार्य कराने का आग्रह किया मंत्री आंजना ने उक्त कार्य को शीघ्र करवाने के मौके पर ही निर्देश पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं उपस्थित नगर पालिका अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर ज़िला आयोजना समिति सदस्य एवम् पालिका पार्षद मनोज पारख, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, पार्षद माणक साहू, खाद्य पदार्थ एवम् व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति आदर्श कॉलोनी निंबाहेड़ा सरंक्षक मानमल शर्मा, कैलाश भारद्वाज, सत्य नारायण जागेटिया, जगदीश चंद्र अग्रवाल, गोपाल नरेड़ी, रवि अग्रवाल, श्याम लाल भराड़िया, अध्यक्ष राम गोपाल वैष्णव, उपाध्यक्ष शिव नारायण धुप्पड़, सचिव पंकज मंडोवरा, कोषाध्यक्ष सत्य नारायण चेचाणी, मदन लाल सुखवाल,मनोज नुवाल, नरेंद्र सिंह गौड़, हरीश भराड़िया, मनोहर लाल भराड़िया, नवीन पराशर, अशोक शर्मा,प्रवीण, जगदीश सुथार, शिव लाल भराड़िया, ऋषभ गोखरू, शोभागमल चंडक, नरेंद्र मोरे, कमलेश कोठारी, नरेंद्र टेलर, रामनिवास वैष्णव, रामकिशन मंत्री, मोहन लाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, चाँद मल छिपा, सम्पत राज चैहान, रमेश व्यास, नरेंद्र वैष्णव, दिनेश चौधरी, रोनक धुत, अभिनव सालेचा, राजेंद्र भुतड़ा, महिला मंडल से श्रीमती कला छाजेड़, गीता वैष्णव, कांता धुप्पड़, पुष्पा नुवाल, राजू देवी चेचानी, सुमित्रा देवपुरा, गीता मालू, शकुंतला भारद्वाज, रुक्मण मूंदड़ा, गौरी सारडा, विमला देवी सोमानी, कला देवी राठोड, मुन्ना देवी गग्गड़, कविता भराड़िया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित थे।

सहकारिता मंत्री आंजना ने बाड़ी कांग्रेस मण्डल की बैठक आयोजित की
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बाड़ी कांग्रेस मण्डल की बैठक आयोजित की। बैठक में मंत्री आंजना ने बाड़ी, रानीखेड़ा, नर्सिंहगढ़, मरजीवी, कोटड़ीकला, गुडाखेड़ा एवं डला किशनपुरा इत्यादि ग्राम पंचायतों एवं बुथ स्तर के कार्यकर्ताओें से विस्तार से चर्चा की। मंत्री आंजना ने मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को कमेटियों के गठन को लेकर निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में बूथ स्तर पर संगठनात्मक कार्यसमिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। मंत्री आंजना ने मण्डल को सशक्त करने तथा बूथ स्तर पर कार्रवाई कर बूथों को मजबूत करने पर बल दिया एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही।



