12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

सहकारिता मंत्री आंजना की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने स्व.इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि और सरदार पटेल की जन्म जयंति के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया

निम्बाहेड़ा : भारत की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी जी की पुण्य तिथि एवं लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई जी पटेल की जन्म जयंति के अवसर पर नगर में यहां स्थित इंदिरा काॅलोनी पर राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने स्व.इन्दिरा गांधी जी की आदमकद प्रतिमा एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण कर पुष्पाजंलि अर्पित कर दोनो ही पुण्य आत्माओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


मंत्री आंजना ने अपने उदबोधन में इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जी ने देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए तथा सरदार वल्लभाई पटेल की जन्म जयंति पर याद करते हुए कहा भारत अलग-अलग रियासतों में बंटा हुआ था जो अंग्रेजों के कब्जे से तो मुक्त हो गए थे लेकिन उनमें भारी अराजकता और भ्रम फैला हुआ था। सरदार वल्लभ भाई जी पटेल ऐसी स्थिति में आगे आए और विश्व के इतिहास में इन रियासतों का सबसे उल्लेखनीय एकीकरण किया। उन्होंने भारत की सभी छोटी-बड़ी रियासतों को एकजुट किया। सरदार पटेल जी अपनी सूझ-बूझ से भौगोलिक दृष्टि की विषमताओं, विविध भाषाओं, संस्कृति और परंपराओं वाले इस देश को एक सूत्र में पिरोया। उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्व.इन्दिरा गांधी और लौह पुरुष स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाएं।


इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, जिला कांग्रेस महाससिव गोपाल अंाजना, गोपाल वैष्णव, सचिव नुसरत खान, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, ओकाफ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, पार्षद ओम बाहेती, ओम शर्मा, शमशु कमर, रोमी पोरवाल, कालु कुमावत, राजेश सांड, नितिन नागोरी, मोहम्मद इशहार खान, बिहारीलाल सोलंकी, ब्रम्हलाल उपाध्याय, मोती पूर्सवानी, रशिद खान, लक्ष्मीलाल कुमावत, मुन्नी देवी तेली, किरण माली, दिनेश वाथरा, रमेश सेनी, शहिद खान, राजेश छत्रपति, अशोक वच्छानी, शमशी खान बक्षी, जाहिद खान, लोकश खटीक, मोहम्मद हुसैन मसंूरी, जावेद खान, गोपीलाल गुर्जर, प्रकाशचंद्र जटिया, हसमत बी, शाहबजादा खान, अर्जुन टांक सोहनलाल मारवाड़ी माननीय विधायक कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित कांग्रेस पार्टीजन, नगर के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles