13.4 C
Innichen
Friday, August 29, 2025

सहकारिता मंत्री आंजना के करकमलों से ग्राम पंचायत बाड़ी में 55 करोड़ रू के महत्वपूर्ण विकास कार्यो लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ सम्पन्न

निम्बाहेड़ा : निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र को खुशहाल एवं विकसित बनाना मंत्री उदयलाल आंजना की प्रथम प्राथमिकता है और इस लक्ष्य को पूरा करने में उनके द्वारा कोई कसर नही रखी जा रही है। सहकारिता मंत्री आंजना ने गत विधानसभा चुनाव में सच होंगे सपने, पूरे होंगे वादे का नारा दिया था जिसे वह शब्दशह साकार करते नजर आ रहे हैं। विकास कार्यो को जनता को समर्पित करने की श्रृंखला में एक कमद ओर बढ़ाते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के करकमलों से सोमवार को निंबाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 55 करोड़ रू की राशि से निर्माण हुए विकास कार्यो का भव्य लोकार्पण एवं नवीन प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना के ग्राम बाड़ी पहुचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा वाहन रेली निकालकर आतीशबाजी कर पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन कर लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह स्थल लाया गया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने 55 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत बाड़ी वासियों को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, मण्डल अध्यक्ष जीवन आंजना, एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा, सरपंच बाड़ी गोपाललाल रेगर विशिष्ट अतिथि थे।

इस दौरान मंत्री आंजना ने लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है।

सहकारिता मंत्री आंजना ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत बाडी से बसेड़ा तक 60 लाख रू की लागत से 1.50 किमी डामर सडक निर्माण। बाड़ी से गुडाखेड़ा नन्नामा की भागल सड़क से गजपुरा तक 39.71 लाख रू की लागत से 1.50 किमी सड़क निर्माण कार्य। बाड़ी में 50 लाख रू की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण। बाड़ी से बसेड़ा तक 45 लाख रू की लागत से 0.50 किमी सड़क निर्माण कार्य। शिक्षा क्षेत्र में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय से महात्मा गाॅधी राजकीय उच्च उच्च माध्यमिक विद्यालय मे क्रमोन्नत, राउमावि बाड़ी में 49.80 लाख रू की लागत से 4 कक्षा-कक्ष एवं सीढ़ी निर्माण कार्य। राउमावि बाड़ी में 17.65 लाख रू की लागत से प्रार्थना सभा हेतु डोम निर्माण कार्य। राउमावि नरसाखेड़ी में 9 लाख रू की लागत से 1 कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाड़ी में 25.72 लाख रू की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा एवं बालक शौचालय निर्माण कार्य। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाड़ी में 5.50 लाख रू की लागत से भवन मरम्मत कार्य। राउमावि बाड़ी में 5 लाख रू की लागत से ज्ञानकेन्द्र (पुस्तकालय) का निर्माण। पीएचइडी विभाग में ग्राम बाडी में 199.80 करोड़ रू की लागत से पीएण्डटी योजना से पाइप्ड योजना में बदलने का कार्य, बाड़ी मानसरोवर लघु सिचाई परियोजना, विधायक मद से ग्राम बाड़ी में 5 लाख रू की लागत से रेगर मोहल्ले में खुला बरामदा निर्माण।

ग्राम बाड़ी में 3 लाख रू की लागत से हरिजन मोहल्ले में खुला बरामदा, ग्राम बाडी खेल स्टेडियम में 12 लाख रू की लागत से विकास कार्य फुटबॉल ग्राउण्ड में। ग्राम बाड़ी में 4 लाख रू की लागत से गुर्जर मोहल्ले में सीसी कार्य, ग्राम नरसाखेड़ी में 5 लाख रू की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य , ग्राम बाड़ी में 2 लाख रू की लागत से गुर्जर समाज के मोटा देवरा पर छत, ग्राम बाड़ी में 2 लाख रू की लागत से बलाई मोहल्ले में सीसी कार्य, ग्राम बाड़ी में 2 लाख रू की लागत से खाकल देव मंदिर के पास खुला बरामदा कार्य, ग्राम बाड़ी में 5 लाख रू की लागत से भाट मोहल्ले में सीसी रोड़ कार्य, ग्राम नरसाखेड़ी में 5 लाख रू की लागत से सामुदायिक भवन में खुला बरामदा निर्माण कार्य, ग्राम नरसाखेड़ी में 6 लाख रू की लागत से मैन रोड़ से हंसराज जी के नोहरे तक सीसी मय सीवरेज कार्य। चिकित्सा के क्षेत्र में बाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 9 लाख रू की लागत से 6 बैडेड का वार्ड निर्माण सहित पंचायती राज एवं ग्राम पंचायत से हुए विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उपसरपंच कैलाश आंजना, जीएसएस अध्यक्ष बापुलाल जाट, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, उपाध्यक्ष रामनारायण जाट, सरंपच गुडाखेडा़ शान्तिलाल रेगर, पूर्व सरपंच कैलाश आंजना, चरण सिंह जाट, हजारीलाल रावत, छगन जाट, मंगलराम कुमावत, भैरूलाल आंजना, राधेश्याम तेली, सत्यनारायण जाट, भागचंद प्रजापत, नरेन्द्र जायसवाल, आशा भील, कृष्णा जटिया, उदयलाल गुर्जर, भंवर सुथार, पर्वत आंजना, चम्पालाल गुर्जर, चम्पालाल जटिया, राकेश कुमावत, फतहलाल कुमावत, शान्तिलाल जाट, ओम जाट, रफिक मोहम्म्मद, सदस्य समिति उदयलाल मीणा, भागचंद तेली, यशवंत चपलोत, हिम्मत सिंह चपलोत, हरीश कुमावत, चम्पालाल जटिया, वसीम अंसारी, विक्रम आंजना, नेपाल अंाजना, शेदरोज खान, मुकेश जाट, नेपाल अंाजना, खलील खा, मुकेश, पूर्व सरंपच हीरालाल रेगर, हजारीलाल रेगर, अशोक जायसवाल, रमेश जाट, युधिष्टर गर्ग, दीपक गर्ग, विजय बारेठ, संजय साहु, पंकज सेन, शकिल खान, वेदप्रकाश जाट, रवि रेगर, पारस रेगर, कमल गुर्जर, संजय कुमावत, अम्बालाल मेघवाल, विशाल सुथार, सनिल साहु, भैरू कुमावत, मुकेश खटीक, अनिल आंजना, रमेश आंजना, मनोहर आंजना, अंकित अंाजना, विजय कुमावत, उदयलाल मीणा, अशोक तेली, अशोक सेन, सोहन भील, आजाद, गोपाल हरीजन, फुलंचद तेली, रामदयाल सुथार, प्रदीप सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व मातृशक्ति उपस्थित थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles