13 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

सहकारिता मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभावान विद्याार्थियों का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

सहकारिता मंत्री आंजना ने प्रतिभाओ कों स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

निम्बाहेड़ा : निम्बाहेड़ा में यहां रजा़ एजूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रतिभावान विद्याार्थियों का सम्मान समारोह यहां कमधज नगर में स्थित मेव जमात खाना में दिनांक 10 सितम्बर रविवार को प्रातः 9 बजे राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की एवं पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद विशिष्ट अतिथि थे।

रजा़ एजूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद फारूख ने उक्त कार्यक्रम के संबंधित जानकारी देते हुए बताया की सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना साहब द्वारा आरबीएससी एवं सीबीएससी बोर्ड में उत्कृष्ट परीणाम प्राप्त करने एवं समाज के 70 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

सहकारिता मंत्री आंजना द्वारा अपने हाथों से रजा एजुकेशन का शाने शहर 2023 का आवार्ड डाॅ शावेज खान पिता शाहिद खान इन्दिरा काॅलोनी को दिया। इसी के साथ बोर्ड में शत प्रतिषत रिजल्ट देने वाले स्कूल एवं सीबीएससी एवं आरबीएससी में शहर में 10 वी एवं 12 वी के 70 प्रतिषत अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। संस्था ने फुटबाॅल में नेशनल एवं इटरनेशनल खिलाडियों का भी सम्मान किया गया व सभी बच्चों व स्कूलों को मोमेन्टों प्रदान किये गये। कार्य क्रम में 100 से अधिक बच्चो के लिए मेवाड़ युनिवर्सिटी से डाॅ गुलजार खान ने फोल्डर, बुक पेन, टी शर्ट वितरीत किये।
उक्त समारोह में मंच से भजन जिज्ञासु, कमलेश ढेलावत, युएस शर्मा, वीके माहेश्वरी, सीरत सराय, शेख शब्बीर अहमद,, आरएनटी काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ वसीम खान, डाॅ गुलजार खान, डाॅ रशीद अगवान, पार्षद शबाना खान, वसीम इरफ़ानी, एडवोकेट शौबिया खान, रमेश व्यास, ओंकार लाल, सैयद अल्ताफ अली, डायरेक्टर सीके गुप के वसीम खान, डाॅ इमरान खान, सायरा खान, सारा मेव, खुशनुमा खान, वसीम खान ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।


संस्था के उपाध्यक्ष रशीद खान, सचिव यासीन एडवोकेट, आरीफ खान, आमीर अनवर, शाहनवाज खान, शाहिल मेव, सरफराज मेव, नाजीम अंसारी, तालिब द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। प्रोगाम की निजामत रजा एजुकेशनल के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक व कृति संस्था के सचिव सिराज अहमद ने की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles