निम्बाहेड़ा : राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार कों उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरड़ा में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर कार्यो एवं व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री आंजना ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं मैं आमजन के हो रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पंचायत वासियो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया तथा अन्य विभागों की योजनाओं से संबंधित अपने अपने कार्य कराए। सहकारिता मंत्री आंजना के शिविर स्थल पहुचने पर ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राजस्थान सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। महंगाई राहत कैंप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को एक नियत दिन से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों कोे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड को सौपे।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, विकास अधिकारी सविता राठौड़, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, मण्डल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, अमृतराम जटिया, हरिप्रकाश तेली, रोहित राठौर, पवन गुर्जर, भैरूलाल गुर्जर, गोपाल जटिया, मांगीलाल जटिया, नदलाल माली, राजेश गुर्जर, मोतीलाल जाट, रमेश जाट, तुलसीराम जाट, दशरथ जटिया, गेहरीलाल रेगर, भगतलाल गायरी, जगदीश गायरी, नंदलाल तेली, महेन्द्र सिंह, शेखर माली, देवीलाल प्रजापत, लखमीचंद रेगर, परसराम जाट, रमेश जाट, विनोद माली, अजय जटिया, रतन जटिया, धीरज जटिया, भैरूलाल जाट, मनोहर तेली, लक्ष्मीलाल तेली, पियुष तेली, कालुराम तेली, गोपाल बंजारा, पूरण जटिया, गोपाल गुर्जर, कन्हैयालाल जटिया, विष्णु जटिया, सोहन जटिया, जानकीलाल जटिया, कन्हैयालाल धनगर, राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व ग्रामवासी उपस्थित थे।