17.4 C
Innichen
Friday, August 29, 2025

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की ईमानदार कार्यशैली एवं कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा के कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

निंबाहेड़ा/निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की कार्यशैली एवं विकास कार्यों का डंका बराबर बज रहा है। पूरे क्षेत्र से प्रतिदिन कई भाजपा कार्यकर्त्ता मंत्री आंजना की कार्य शैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को निंबाहेड़ा के वार्ड नं 23 के कांग्रेस पार्षद मनोज पारख के साथ पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आकर मीणा चौक के निवासी कमल मीणा के नेतृत्व में वार्ड के कई भाजपा कार्यकर्त्ता कांग्रेस परिवार में शामिल हुए।सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि पूरण आंजना के सानिध्य में पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा ने मीणा चौक के कमलेश मीणा, पन्नालाल मीणा,दीपक मीणा,राजमल मीणा,पूरणमल मालवीय,राधा किशन मीणा, चांदमल मीणा को कांग्रेसी ओपरणा ओढ़ाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को भाजपा द्वारा कमलेश मीणा एवं पूरणमल मालवीय को गुमराह कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का समाचार चलवाया गया था। स्थानीय पार्षद मनोज पारख द्वारा दोनों से सम्पर्क किया गया जिस पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता को सिरे से नकार दिया और अपने पार्षद मनोज पारख के साथ आकर सहर्ष कांग्रेस का दुपट्टा पहनकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व कांग्रेस पार्टी में पूर्ण विश्वास जताते हुए विधानसभा चुनाव में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य कर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रवि प्रकाश सोनी,पार्षद माणक लाल साहू,जिला फुटबाल संघ सचिव फैसल खान,नगर युवक कांग्रेस के दीपक जैन,किशोर शर्मा,माननीय विधायक कार्यालय प्रभारी जा़किर हुसैन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles